(Image Credit- Twitter)
30 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप 2023 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का चयन हो चुका है। तो वहीं इस टीम में युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन व रवि अश्विन जैसे अनुभवी खिलाड़यों का चयन नहीं हुआ है।
हालांकि, इस टीम में वनडे क्रिकेट में खराब औसत व प्रदर्शन के बावजूद टी-20 स्पेशलिस्ट सूर्यकुमार यादव और वेस्टइंडीज दौरे पर शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा को भी 17 सदस्यीय भारतीय टीम में जगह दी गई है।
दूसरी ओर, भारतीय क्रिकेट टीम में अब तिलक व सूर्या के सेलेक्शन पर रवि अश्विन ने बड़ा बयान दिया है। अश्विन का कहना है कि सेलेक्टर्स को पता है कि वे क्या कर रहे हैं।
Suryakumar Yadav और Tilak Varma का अश्विन ने किया समर्थन
बता दें कि एशिया कप 2023 में सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा के सेलेक्शन पर रवि अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड एक वीडियो के माध्यम से कहा- सेलेक्टर्स को पता है कि वे क्या कर रहे हैं। भारत जैसे बड़े देश में जब आप टीम का चयन करते हैं तो कुछ बेस्ट खिलाड़ी चुने जाने से चूक जाएंगे। सिर्फ इसलिए कि आपका पसंदीदा खिलाड़ी टीम में नहीं हैं, किसी की आलोचना ना करें।
खैर, अब देखने लायक बात होगी कि आगामी एशिया कप में तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव किस तरह का प्रदर्शन करने वाले हैं? साथ ही बता दें कि एशिया कप में भारत का सामना अपने पहले मैच में 2 सितंबर को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होने वाला है।
एशिया कप 2023 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।
बैकअप: संजू सैमसन