Rohit Sharma (Pic Source-X)
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 स्टेज में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक हाई वोल्टेज मुकाबला खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण अर्धशतकीय पारी खेली। बता दें, रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 41 गेंदों में 7 चौके और 8 छक्कों की मदद से 92 रनों की आक्रामक पारी खेली।
रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और लगातार तगड़ा प्रहार किया। भारतीय टीम ने इस मैच में काफी खराब शुरुआत की। अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली कंगारू टीम के खिलाफ बिना खाता खोले ही वापस पवेलियन लौट गए। हालांकि इसके बावजूद रोहित शर्मा ने एक छोर को काफी अच्छी तरह से संभाला और अपनी टीम के लिए आक्रामक पारी खेली।
उन्होंने ऋषभ पंत के साथ दूसरे विकेट के लिए 87 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की जबकि तीसरे विकेट के लिए भारतीय कप्तान ने सूर्यकुमार यादव के साथ 34 रनों की साझेदारी की।
रोहित शर्मा की तूफानी पारी की वजह से भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मजबूत स्थिति में है
रोहित शर्मा ने मिचेल स्टार्क के खिलाफ एक ओवर में 29 रन जड़े थे जबकि पैट कमिंस को भारतीय कप्तान ने 110 मीटर का गगनचुंबी छक्का जड़ा। यही नहीं रोहित शर्मा पहले बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने टी20 क्रिकेट में 200 छक्के जड़े।
भारतीय टीम इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ा स्कोर जरूर बनाना चाहेंगे। उनके लिए सबसे अच्छी बात यह है कि सभी खिलाड़ी इस समय काफी अच्छे फॉर्म में है और गेंदबाजों ने भी इस टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ी है। दोनों ही टीमों के लिए इस मैच को जीतना बेहद जरूरी है। भारत को अगर इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करनी है तो उन्हें ऑस्ट्रेलिया को हराना बेहद जरूरी है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए भी इस मैच को जीतना बेहद जरूरी है।