Mohammad Harris Suryakumar Yadav (Photo Source: Twitter)
इमर्जिंग एशिया कप 2023 में 19 जुलाई का महामुकाबला इंडिया-A और पाकिस्तान-A के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट में अब तक दोनों ही टीमें अजेय है। पाकिस्तान पिछला मैच यूएई के खिलाफ 184 रनों से जीत कर आ रहा है। वहीं भारत-A ने पिछला मुकाबला नेपाल के खिलाफ 9 विकेट से जीता था। दोनों ही टीमें आगामी मुकाबले में सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना चाहेगी।
भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव व्हाइट बॉल क्रिकेट में नए मिस्टर. 360 के नाम से मशहूर है। इमर्जिंग एशिया कप में पाकिस्तान-A की कप्तानी कर रहे मोहम्मद हैरिस ‘पाकिस्तान के सूर्यकुमार यादव’ के नाम से इस वक्त खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। हाल ही में मोहम्मद हैरिस ने सूर्यकुमार यादव से अपनी तुलना को लेकर बड़ा बयान दिया है।
सूर्या का अपना स्तर है- मोहम्मद हैरिस
सूर्यकुमार यादव के अलावा मोहम्मद हैरिस की तुलना साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स से भी की जाती है। मोहम्मद हैरिस पाकिस्तान सीनियर टीम के लिए अब तक 9 टी-20 मैच और पांच वनडे मैच खेल चुके हैं। इमर्जिंग एशिया कप 2023 में यूएई के खिलाफ पिछले मुकाबले में मोहम्मद हैरिस ने 119.57 के स्ट्राइक रेट से 46 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौको की मदद से 55 रनों की पारी खेली थी। और पाकिस्तान को 300 रनों के पार पहुंचाया था।
सूर्यकुमार यादव के साथ हो रही तुलना को लेकर बात करते हुए मोहम्मद हैरिस ने PAK TV Channel पर बात करते हुए कहा, ‘हमें तुलना नहीं करनी चाहिए, सूर्या 32-33 साल के हैं, और मैं अभी 22 साल का लड़का हूं। उस स्तर तक पहुंचने के लिए मुझे अभी भी काम करना होगा। सूर्या का अपना स्तर है, डिविलियर्स का अपना स्तर है।’
मेरा अपना क्रिकेट है- मोहम्मद हैरिस
मोहम्मद हैरिस का यह भी कहना है कि वह एक 360 डिग्री खिलाड़ी के रूप में नाम बनाना चाहते हैं। लेकिन वह किसी और का नाम इस्तेमाल नहीं इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं। मोहम्मद हैरिस ने आगे कहा, ‘मैं अपने स्तर पर अच्छा हूं। मैं 360 डिग्री क्रिकेटर के रूप में नाम बनाना चाहता हूं ना कि उनका नाम इस्तेमाल करना चाहता हूं। उनका अपना क्रिकेट हैं और मेरा अपना। यदि मैं अभ्यास करता हूं तो मैं उससे बेहतर बन सकता हूं और यदि मैं नहीं करता तो मैं उससे नीचे रहूंगा।’