SKY and Siraj (Image Credit- Instagram)
टीम इंडिया इस समय साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही है, जहां इस सीरीज की कप्तानी फिर से सूर्यकुमार यादव कर रहे हैं। वहीं दूसरे टी20 मैच में SKY का बल्ला जमकर चला था, लेकिन टीम के खाते में जीत नहीं आई थी। उसके बाद भी SKY को किसी तरह की कोई टेंशन नहीं हैं, जिसका नजारा हाल ही में उनकी इंस्टा स्टोरी पर देखने को मिला है। दूसरी ओर सूर्यकुमार अभी तक वनडे क्रिकेट में कुछ खास नहीं कर पाए हैं और अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज का वो हिस्सा नहीं हैं।
अर्धशतक लगाया फिर भी टीम इंडिया हारी
टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज है, पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। वहीं दूसरे मैच में भी बारिश ने खेल खराब किया था, लेकिन आखिरी में अफ्रीका ने इस मैच में जीत की कहानी लिखी दी। वहीं इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक लगाया था, तो रिंकू ने भी नाबाद 68 रनों की पारी खेली थी।
सूर्यकुमार यादव इतनी टेंशन नहीं लेते हैं
*सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं कप्तान सूर्यकुमार यादव।
*इसी कड़ी में SKY ने इंस्टा स्टोरी पर सिराज के साथ तस्वीर की शेयर।
*जिसमें सूर्यकुमार के साथ Pool में नजर आ रहे हैं सिराज।
*आखिरी टी20 मैच से पहले दोनों खिलाड़ी कर रहे हैं Chill
सिराज के साथ पूल में कप्तान सूर्यकुमार यादव
SKY and Siraj (Image Credit- Instagram)
आज है सीरीज का आखिरी मुकाबला
वहीं तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मैच आज खेला जाएगा, जहां पहला मैच रद्द होने के बाद अफ्रीका टीम ने दूसरा मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। ऐसे में अगर आज का मुकाबला भी टीम इंडिया हार जाती है, तो सीरीज हार जाएगी। वहीं इस टी20 सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी और फिर आखिरी में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज होगी।
टीम इंडिया के सोशल मीडिया पर ये वीडियो आया है सामने
A post shared by Team India (@indiancricketteam)