Suryakumar Yadav (Image Credit- Instagram)
जब भी टी-20 क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव की बात होती है, तो उनकी जमकर तारीफ होती है। लेकिन जैसे ही वनडे क्रिकेट में उनके प्रदर्शन पर नजर डाली जाती है, तो इस खिलाड़ी की पोल जाती है। वहीं अब SKY को एक बार फिर से वनडे में खुद को साबित करने का मौका दिया गया है और एशिया कप में टीम को उनसे काफी उम्मीद हैं।
फैन्स नहीं हैं SKY के चयन से खुश
दूसरी ओर एशिया कप 2023 में आपको सूर्यकुमार यादव खेलते हुए नजर आएंगे, लेकिन फैन्स उनके चयन से खुश नहीं है। फैन्स के मुताबिक SKY या फिर तिलक वर्मा की जगह टीम में संजू सैमसन को जगह मिलनी चाहिए थे, लेकिन शायद सूर्य कप्तान रोहित के खास हैं और इसी लिए उनको चुना गया है फिर से।
सोशल मीडिया पर बहुत मन लगाते हैं सूर्यकुमार यादव
*सूर्यकुमार यादव के लिए एशिया कप होगा काफी ज्यादा अहम।
*वनडे करियर को बचाए रखने के लिए SKY को एशिया कप में बनाने होंगे रन।
*टीम इंडिया के कैंप में सूर्य ने की है काफी ज्यादा ही कड़ी मेहनत।
*साथ ही कैंप से जुड़ी कुछ तस्वीर भी की है SKY ने इंस्टा पर पोस्ट।
सूर्यकुमार यादव ने कैंप से ये तस्वीर की हैं पोस्ट
A post shared by Surya Kumar Yadav (SKY) (@surya_14kumar)
एक नजर टीम इंडिया की तैयारियों पर भी
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
वर्ल्ड कप के लिए टीम में नहीं होंगे ज्यादा बदलाव
इस साल 50 ओवर का वर्ल्ड कप भारत में ही खेला जाना है, दूसरी ओर इस वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में ज्यादा बदलाव नहीं होंगे। जहां इस मेगा टूर्नामेंट में लगभग-लगभग वो ही टीम खेलेगी, जो इस समय एशिया कप के लिए चुनी गई है। वहीं भारत की पिचों को देखते हुए टीम इंडिया में 1-2 बदलाव जरूर हो सकते हैं, अब देखना अहम होगा कि वो बदलाव क्या होंगे। इससे पहले भारत में 50 ओवर का वर्ल्ड कप साल 2011 में हुआ था, जिसे टीम इंडिया ने अपने नाम किया था श्रीलंका को फाइनल में हराकर और उस समय टीम के कप्तान धोनी थे।