Rinku Singh (Image Credit- Instagram)
कल टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में हार मिली है, लेकिन एक बार फिर से रिंकू सिंह ने फैन्स को अपने प्रदर्शन से खुश कर दिया। जहां इस बल्लेबाज ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का पहला अर्धशतक लगाया, वहीं इस पारी को लेकर रिंकू ने मैच के बाद एक बड़ा खुलासा किया।
अफ्रीका टीम ने बनाई बढ़त
दूसरी ओर कल टीम इंडिया की तरफ से रिंकू सिंह और सूर्यकुमार यादव का अर्धशतक देखने को मिला था, लेकिन बारिश के बाद गेंद गिली होती गई और भारतीय टीम के गेंदबाज अफ्रीका के बल्लेबाजों के आगे फेल रहे। जिसके बाद मेजबान टीम ने 3 टी20 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है और पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था ऐसे में अगर टीम इंडिया आखिरी मैच हारती है तो सीरीज हार जाएगी।
सूर्यकुमार यादव ने बीच मैच में दिया रिंकू सिंह को ज्ञान
*रिंकू सिंह ने टी20I का डेब्यू अर्धशतक लगाते हुए कल बनाए नाबाद 68 रन।
*रिंकू ने बताया की सूर्यकुमार भाई ने कहा था कि सिर्फ अपना गेम खेल।
*शुरू में पिच समझने में परेशानी हुई, लेकिन बाद में HIT लगने लगे- रिंकू।
*युवा बल्लेबाज ने बोला कि SKY भाई ने खुद पर विश्वास रखने के लिए कहा था।
ये बयान सामने आया है रिंकू सिंह का मैच खत्म होने के बाद
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
इस दौरान दिया था सूर्यकुमार ने युवा बल्लेबाज को ज्ञान
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
हर खिलाड़ी के लिए जरूरी है टी20 मुकाबला
दूसरी ओर अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए टीम इंडिया अपने सारे टी20 मैच खेल रही है, ऐसे में हर एक खिलाड़ी दमदार प्रदर्शन कर साल 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप टीम में अपनी जगह पक्की करना चाहेगा। फिलहाल रिंकू सिंह ने सबसे ज्यादा मजबूती दावेदारी पेश की है, रिंकू इस मेगा टूर्नामेंट को बतौर फिनिशर खेल सकते हैं। साथ ही विराट और रोहित टी20 वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं, इस लेकर अभी तस्वीर साफ नहीं है। इन दोनों ही खिलाड़ियों को टीम इंडिया से टी20 मैच खेले 1 साल हो गया है।