Suryakumar Yadav And Devisha Shetty (Pic Source-X)
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 को जीतने के बाद रोहित शर्मा ने टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था। हालांकि उनके संन्यास लेने के बाद भारतीय टी20 टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को सौंप दी गई। सूर्यकुमार यादव ने अभी तक एक कप्तान के रूप में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।
टीम इंडिया को अब इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टी20 सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत 22 नवंबर से हो रही है और इसमें भी सूर्यकुमार यादव को महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए देखा जाएगा। हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले सूर्यकुमार यादव अपनी पत्नी देवीशा शेट्टी के साथ महाराष्ट्र के शिरडी साई बाबा मंदिर के दर्शन करते हुए नजर आए।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रही है जिसमें यह दोनों ही लोग साई बाबा मंदिर में दर्शन के लिए आए हैं। यही नहीं इस जोड़ी के साथ पुलिस वाले भी मौजूद थे जो उनकी सुरक्षा के लिए तैनात किए गए थे।
यह रही वीडियो:
Surya Kumar yadav Visited Shirdi for the blessing of Sai Baba Ahead of #ChampionsTrophy2025 pic.twitter.com/xoVjfwnq2W
— Cricktainment (@Cricktainments) January 9, 2025
जल्द ही होगी इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टी20 टीम की घोषणा
बता दें कि, बहुत जल्द इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज की भारतीय टीम की घोषणा होने वाली है। टीम इंडिया को 5 मैच की टी20 सीरीज के बाद इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैच की वनडे सीरीज भी खेलनी है। सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन 2024 सीजन में टी20 क्रिकेट में जबरदस्त रहा था। उन्होंने 18 मैच में 429 रन बनाए थे जिसमें चार अर्धशतक भी शामिल थे।
बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई तीन मैच की टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव ने 151.59 के स्ट्राइक रेट से रन जड़े थे। यही नहीं आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी सूर्यकुमार यादव ने अपनी छाप छोड़ी थी और उन्होंने आठ मैच में 135 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से 199 रन बनाए थे। यह देखना बेहद जरूरी होगा कि इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज में भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव कैसा प्रदर्शन करते हैं?