Suryakumar Yadav (Image Credit- Instagram)
बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अब टीम इंडिया के प्रमुख खिलाड़ी बन चुके हैं, कुछ ही समय में इस बल्लेबाज ने टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर ली थी। वहीं अब क्रिकेट के मैदान के साथ-साथ ये खिलाड़ी सोशल मीडिया के मैदान पर भी छा रहा है, जहां आए दिन SKY का नया अवतार देखने को मिल जाता है।
अपने गजब शॉट्स के लिए मशहूर हुए सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव ने अब तक टीम इंडिया के लिए टी20 प्रारूप में सबसे हिट प्रदर्शन किया है, साथ ही SKY अपने गजब शॉट्स के लिए भी खासे मशहूर हो चुके हैं। जहां फैन्स इस खिलाड़ी को भारत का ABD कहते हैं, तो वहीं सूर्य का सुपला शॉट सबसे ज्यादा मशहूर है। साथ ही यादव टीम इंडिया के लिए टेस्ट में भी डेब्यू कर चुके हैं, लेकिन लाल गेंद के खिलाफ अभी तक उनके बल्ले से कोई बड़ी पारी नहीं आई है।
ये टशन दिखाना भारी ना पड़ जाए सूर्यकुमार यादव को
*सोशल मीडिया पर भी SKY को पसंद करते हैं फैन्स काफी ज्यादा।
*खासकर इंस्टाग्राम पर फैन्स को पसंद आते हैं सूर्य के पोस्ट।
*सूट-बूट में नई इंस्टाग्राम स्टोरी लगाई है सूर्यकुमार यादव ने।
*किसी शूट के लिए तैयार हुआ था टीम इंडिया का ये बल्लेबाज।
स्वैग में नजर आ रहे हैं सूर्यकुमार यादव अपनी इंस्टा स्टोरी में
A post shared by CricTracker Hindi (@crictrackerhindi)
SKY बहुत बड़े डॉग लवर भी हैं
A post shared by Surya Kumar Yadav (SKY) (@surya_14kumar)
काफी इंतजार के बाद किया था टीम इंडिया से डेब्यू
जी हां, सूर्य का डेब्यू टीम इंडिया से तब हुआ था, जब ज्यादातर खिलाड़ी अपने संन्यास की ओर बढ़ने लगते हैं। पहले घरेलू क्रिकेट में यादव ने जमकर रन बनाए, उसके बाद IPL में उनका बल्ला खूब चला। उसके बाद भी उन्हें टीम इंडिया से डेब्यू करने के लिए काफी इंतजार करना पड़ा, लेकिन जैसे ही इस खिलाड़ी को टीम इंडिया से मौका मिला, फिर SKY ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा।