Ravi Ashwin and Suryakumar Yadav (Pic Source-Twitter)
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टी-20 सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है। बता दें, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मुकाबलों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी जिसका पहला मैच 23 नवंबर को विशाखापट्टनम में होगा। तमाम क्रिकेट फैंस इस टी-20 सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
बता दें, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली इस सीरीज के लिए भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है। इस टी-20 सीरीज में भारतीय टीम ने कई अनुभवी खिलाड़ियों को आराम दिया है और यही वजह है कि सूर्यकुमार यादव को यह बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।
हाल ही में समाप्त हुए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 टूर्नामेंट में सूर्यकुमार यादव ने 7 मैच खेले थे लेकिन उनका प्रदर्शन इस पूरे टूर्नामेंट में काफी निराशाजनक रहा था। हालांकि अब आगामी सीरीज में वो अच्छी कप्तानी और बेहतरीन बल्लेबाजी करने को देखेंगे। पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं। इसी को लेकर अनुभवी खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने अपना पक्ष रखा है।
रविचंद्रन अश्विन ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर सूर्यकुमार यादव को लेकर एक स्टोरी साझा की है। इस स्टोरी में देखा जा सकता है कि सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे हैं और रविचंद्रन अश्विन ने लिखा है, ‘Go Well Buddy, अपने देश की टीम की कप्तानी करना सच में सम्मान की बात है।’
यह रही रविचंद्रन अश्विन की इंस्टाग्राम स्टोरी
Ravi Ashwin Insta Story
बता दें, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मुकाबलों की टी-20 सीरीज की शुरुआत 23 नवंबर से हो रही है। इस बेहतरीन टी-20 सीरीज का पहला मैच विशाखापट्टनम में खेला जाएगा जबकि दूसरा मुकाबला 26 नवंबर को तिरुवनंतपुरम में होगा। तीसरा टी-20 गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में 28 नवंबर को खेला जाएगा।
चौथा मैच 1 दिसंबर को रायपुर में होगा जबकि पांचवा और अंतिम टी-20 बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों की घोषणा कर दी गई है। जहां एक तरफ भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव कर रहे हैं वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी मैथ्यू वेड को दी गई है।