SuryaKumar Yadav (Image Credit- Instagram)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया की सफल कप्तानी कर रहे हैं, जहां SKY की कप्तानी में भारतीय टीम सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बना चुकी है। तो दूसरी ओर सूर्यकुमार का फैन्स के बीच गजब का क्रेज है, साथ ही ये खिलाड़ी भी अपने फैन्स से काफी प्यार करता है और इसका सबूत एक नया वीडियो दे रहा है।
फिर से मिली सूर्यकुमार यादव को कप्तानी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में दमदार कप्तानी करने का सूर्यकुमार यादव को फल मिला है, जहां एक बार फिर से इस खिलाड़ी को टीम इंडिया की कप्तानी दी गई है। दरअसल, SKY साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में एक बार फिर से भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे, तो वनडे सीरीज में केएल राहुल को टीम की कप्तानी दी गई है और टेस्ट सीरीज में रोहित ही टीम की कप्तानी करेंगे।
सूर्यकुमार यादव ने कुछ ऐसे जीता अपने फैन्स का दिल
*सूर्यकुमार यादव का एक वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल।
*जहां इस वीडियो में कुछ फैन्स ने मांगा था SKY से ऑटोग्राफ।
*SKY ने बोला आ कर देता हूं, बाद में बल्लेबाज ने किया वादा पूरा।
*पवेलियन जाते समय सूर्यकुमार यादव ने दिया फैन को ऑटोग्राफ।
ये वीडियो वायरल हो रहा है सूर्यकुमार यादव का काफी तेजी से
View this post on Instagram
A post shared by Kamaldeep srivastava (@mini_vlogs_by_nitin)
आखिरी टी20 मैच से पहले टीम इंडिया का ये वीडियो आया सामने
View this post on Instagram
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
विराट और रोहित ने मांगा था आराम
वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों को पूरी तरह तोड़ दिया था, जिसके बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने ब्रेक मांगा था। इन दोनों खिलाड़ियों ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे और टी20 सीरीज से ब्रेक मांगा था, जिसके बाद दोनों को ये ब्रेक मिल भी गया है। इसी कारण से SKY टी20 और केएल राहुल वनडे सीरीज में कप्तानी करेंगे, वैसे विराट और रोहित को टी20 इंटरनेशनल खेले 1 साल हो गया है और दोनों ने आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच 2022 में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान खेला था।