BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

सूर्यकुमार यादव के टेस्ट करियर को लेकर आकाश चोपड़ा का बड़ा बयान, कहा- आखिर क्यों उन्हें टेस्ट टीम से ड्रॉप किया जा रहा है

#image_title

Suryakumar Yadav And Aakash Chopra (Photo Source: Twitter)

टीम इंडिया अगले महीने टेस्ट क्रिकेट, टी20 और ODI को लेकर वेस्टइंडीज दौरे पर जाएगी। जिसको लेकर BCCI ने टीम का ऐलान कर दिया है। दरअसल कई खिलाड़ियों को टीम में मौका मिला है तो कई खिलाड़ी टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है। बता दें भारतीय टेस्ट टीम में चेतेश्वर पुजारा और सूर्यकुमार यादव का नाम शामिल नहीं है।

जिसको लेकर फैंस से लेकर कई दिग्गज खिलाड़ियों ने भी सवाल उठाया है क्योंकि सेलेक्टर्स का सूर्या को मौका नहीं देने का फैसला हर किसी की समझ से एकदम परे है। वहीं टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने भी भारतीय टेस्ट टीम के चयन को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं। बता दें आकाश चोपड़ा का कहना है कि, उन्हें समझ नहीं आता कि सूर्या को टेस्ट टीम में मौका क्यों नहीं दिया गया? इसके साथ ही उन्होंने अर्शदीप सिंह को लेकर भी सवाल किए हैं।

क्या सूर्या को टेस्ट क्रिकेट फॉर्मेट के लिए उचित खिलाड़ी नहीं माना जाता-आकाश चोपड़ा 

दरअसल आकाश चोपड़ा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर के जरिए भारतीय सेलेक्शन कमेटी पर कई सवाल उठाए है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, आखिर क्यों सूर्या को टेस्ट टीम से ड्रॉप किया गया? क्या उन्हें इस फॉर्मेट के लिए उचित खिलाड़ी नहीं माना जाता और अर्शदीप सिंह को वनडे के लिए टीम में क्यों जगह नहीं दी गई। क्या अर्शदीप सिंह वनडे के लिए फिट नहीं है?

And what’s the deal with SKY’s intermittent selection for Tests…gets picked…gets dropped. Is he considered for the longest format or not? And why no Arshdeep for ODI? Is he fit?

— Aakash Chopra (@cricketaakash) June 25, 2023

 

आकाश चोपड़ा की इस ट्वीट पर फैंस भी अलग अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इसके अलावा आकाश चोपड़ा ने सरफराज खान को टेस्ट टीम में जगह नहीं मिलने पर भी सेलेक्टर्स पर सवाल उठाए था और कहा था कि, क्या सरफराज खान ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार पारी खेला है और इसके बाद भी उन्हें भारत के लिए खेलने का मौका नहीं मिल रहा है। सिलेक्शन के लिए उन्हें और ऐसा क्या करना पड़ेगा?

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सूर्यकुमार यादव ने टेस्ट फॉर्मेट में डेब्यू किया था। हालांकि, उन्हें सिर्फ एक पारी में ही बल्लेबाजी करने का मौका मिला था। इसके बाद से सूर्या टेस्ट टीम में अपनी जगह नहीं बना पाएं हैं।  इतना ही नहीं विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भी सूर्यकुमार यादव को बतौर रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल किया था। लेकिन फिर वहीं वेस्टइंडीज दौरे के लिए उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया है।

यहां पढ़ें : वजन बना सरफराज खान के लिए मुसीबत’- BCCI अधिकारी ने बताया क्यों नहीं मिल रही उन्हें टीम में जगह

Exit mobile version