SuryaKumar Yadav And Devisha Shetty (Image Credit- Instagram)
कल टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को तीसरे टी20 मैच में हरा दिया, वहीं इस मैच में कप्तान सूर्यकुमार यादव का सबसे बड़ा रोल रहा। जिन्होंने शानदार शतक अपने नाम करते हुए, टीम की जीत में सबसे ज्यादा अहम भूमिका निभाई। वहीं SKY का शतक देख उनकी वाइफ का दिल भी गार्डन-गार्डन हो गया।
सूर्यकुमार यादव के खाते में अब कितने टी20I शतक हैं?
टीम इंडिया में सूर्यकुमार यादव की असली पहचान टी20 क्रिकेट से हुई है, वहीं वनडे में ये खिलाड़ी दमदार प्रदर्शन करने में विफल रहा है। दूसरी ओर अब तक सूर्यकुमार यादव के खाते में 4 टी20 इंटरनेशनल शतक आ गए हैं, इससे पहले टी20 इंटरनेशनल में कप्तान रोहित शर्मा और ग्लेन मैक्सवेल के नाम 4-4 शतक थे।
जैसे ही सूर्यकुमार यादव का लगा शतक, वाइफ ने की स्पेशल इंस्टा स्टोरी पोस्ट
*कल साउथ अफ्रीका के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने बनाए थे 100 रन।
*वहीं SKY का शतक लगते ही, उनकी वाइफ ने शेयर की एक इंस्टा स्टोरी।
*इंस्टा स्टोरी पर SKY के जश्न का था वीडियो, साथ ही था नजर ना लगने वाला इमोजी।
*अपने करियर में सफल होना का श्रेय कई बार सूर्यकुमार ने वाइफ को दिया है।
सूर्यकुमार यादव की वाइफ की इंस्टा स्टोरी
एक नजर SKY के सोशल मीडिया पर पोस्ट पर भी
A post shared by Surya Kumar Yadav (SKY) (@surya_14kumar)
कुलदीप यादव के लिए खास रहा उनका जन्मदिन
दूसरी ओर कल टीम इंडिया की तरफ से स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने भी दमदार प्रदर्शन किया, जहां इस स्पिनर ने 5 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं कुलदीप ने ये कारनामा अपने जन्मदिन के दिन किया, ऐसे में उनके 5 विकेट सबसे ज्यादा खास बन गए। दूसरी अब टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच अब वनडे सीरीज होगी, जहां दोनों टीमों के बीच कुल 3 वनडे मैच खेले जाएंगे। सीरीज का पहला मैच 17 तारीख को, दूसरा मैच 19 और तीसरा मैच 21 तारीख को खेला जाएगा। वहीं इस सीरीज के लिए टीम इंडिया की कप्तानी केएल राहुल करेंगे, आखिरी में होने वाली 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में आपको रोहित शर्मा की वापसी होते हुए नजर आएगी बतौर कप्तान।