

सूर्यकुमार यादव कई सालों से IPL में MI टीम के लिए खेल रहे हैं, ऐसे में उन्होंने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है। जैसे ही सूर्यकुमार LSG के खिलाफ खेलने उतरे, तो उनका ये मुंबई टीम से 100वां मैच था। ऐसे में इस खिलाड़ी ने खास मौके पर एक खास पोस्ट शेयर किया, जिसके कैप्शन में काफी कुछ लिखा था और उस कैप्शन में एक महान खिलाड़ी का नाम भी लिखा है।
खास मौके पर सूर्यकुमार यादव ने शेयर किया खास पोस्ट
सूर्यकुमार यादव को LSG के खिलाफ हुए मैच में खास जर्सी मिली थी, जिसके पीछे लिखा था 100 और Surya Dada। इसी की तस्वीर SKY ने शेयर की, साथ ही काफी लंबा कैप्शन में लिखा-आज MI की जर्सी 100वीं बार पहनी। मुझे याद है कि मैंने पहली बार यह जर्सी कब पहनी थी। तब यह एक खास एहसास था और जब मुझे ‘Surya Dada 100’ जर्सी भेंट की गई तो यह और भी खास था।
रोहित का नाम भी लिखा, लेकिन हार्दिक का नहीं किया जिक्र
अपने कैप्शन में सूर्यकुमार यादव ने रोहित शर्मा का जिक्र किया, उन्होंने लिखा- ये एक अविश्वसनीय यात्रा रही है, रोहित शर्मा की कप्तानी में डेब्यू करने से लेकर 2018 में वापसी तक। मैं उन सभी खिलाड़ियों और कोचों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिनके साथ मैंने ये ड्रेसिंग रूम साझा किया, आकाश भाई, नीता मैम और मेरी वाइफ जिन्होंने स्टैंड से मेरे साथ हर पारी में बल्लेबाजी की। दूसरी ओर SKY ने कैप्शन में हार्दिक का नाम नहीं लिखा।
सूर्यकुमार यादव के पोस्ट पर डालते हैं एक नजर
View this post on Instagram
A post shared by Surya Kumar Yadav (SKY) (@surya_14kumar)
बाकी खिलाड़ियों का क्या कहना था SKY को लेकर?
View this post on Instagram
A post shared by Mumbai Indians (@mumbaiindians)
LSG के खिलाफ चला था सूर्यकुमार यादव का बल्ला
*लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ हुए मैच में मुंबई टीम को मिली थी करारी मात।
*लेकिन इस मैच में 22 गज पर सूर्यकुमार यादव का जमकर चला था बल्ला।
*SKY ने कमाल की पारी खेलते हुए 43 गेंदों पर 67 रन बनाए थे LSG के खिलाफ।
*उसके बाद भी MI टीम नहीं जीत पाई थी मैच को, तिलक को लेकर हुआ था बवाल।