Suryakumar Yadav. (Image Source: X)
सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) को श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। इसके अलावा रोहित शर्मा वनडे सीरीज में भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे। श्रीलंका दौरे के लिए गुरुवार, 18 जुलाई को टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है, जिसमें कई युवा चेहरे शामिल किए गए हैं।
गौतम गंभीर भी श्रीलंका दौरे से बतौर मुख्य कोच अपना कार्यभार संभालेंगे। राहुल द्रविड के कार्यकाल के बाद गंभीर को हेड कोच बनाया गया और अब एक बार फिर से सूर्यकुमार यादव और गौतम गंभीर की जोड़ी नजर आएगी। एक वक्त ये दोनों आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स में साथ खेलते थे।
वहीं सूर्या के कप्तान बनने के बाद सोशल मीडिया पर उनका एक पुराना वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें गौतम गंभीर और सूर्यकुमार यादव केकेआर की जर्सी में साथ में दिखाई दे रहे हैं। यह 50 सेकेंड का वीडियो ‘नाइट क्लब’ शो के प्रोमो वीडियो का हिस्सा है।
इस वीडियो में सूर्यकुमार यादव बॉलीवुड मूवी ओम शांति ओम के आइकॉनिक सीन ‘एक चुटकी सिंदूर’ को रिक्रिएट करने का प्रयास कर रहे हैं। वीडियो में क्रिकेटर को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “एक चुटकी सिन्दूर की कीमत तुम क्या जानो मनीष बाबू।” इसके बाद सूर्यकुमार को शर्माते हुए और अपना फेस छिपाते हुए देखा जा सकता है।
गंभीर भी सूर्यकुमार की एक्टिंग देखने के बाद अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं। क्या आपको पता है कि गंभीर ने ही सूर्यकुमार यादव को SKY नाम दिया। SKY ने 2014 से 2017 तक केकेआर का प्रतिनिधित्व किया। इस दौरान उन्होंने 60 मैचों में 23.58 की औसत और 135.71 के स्ट्राइक रेट से 684 रन बनाए।
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत का स्क्वॉड:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद और हर्षित राणा.
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत का स्क्वॉड:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद और मोहम्मद सिराज.