Rahul Dravid, Suresh Raina And Sachin Tendulkar (Photo Source: Twitter)
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को लेकर एक मजेदार किस्सा शेयर किया है। जिसमें उन्होंने बताया है कि कैसे उन्हें एक बार युवराज सिंह ने उन्हीं की बातों में उलझाया था। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वह बचपन से राहुल द्रविड़ के फैन रहे हैं।
दरअसल, सुरेश रैना ने साल 2005 में अपने डेब्यू के दौरान युवराज सिंह और सचिन तेंदुलकर से जुड़े किस्से का खुलासा किया। खासकर 30 जुलाई 2005 को श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय मैच के दौरान उन्होंने डेब्यू किया था। साथ ही उन्होंने बताया कि उन्हें नेशनल कैप पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ से मिली थी।
मेरे पसंदीदा खिलाड़ी का नाम बताने के लिए कहा गया- सुरेश रैना
उन्होंने कहा कि, जब उन्होंने बताया कि वह द्रविड़ को अपना आदर्श मानते हैं तो टीम के पूर्व साथी युवराज सिंह ने उनकी टांग खिचाई की थी। हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत करते हुए सुरेश रैना ने कहा कि, मुझे साल 2005 में राहुल (द्रविड़) भाई से इंडिया कैप मिली थी। मुझे पाजी (सचिन तेंदुलकर), वीरू पा (वीरेंद्र सहवाग), दादा (सौरव गांगुली), वीवीएस लक्ष्मण, जहीर (खान) भाई, आशु (आशीष नेहरा) भाई, अनिल (कुंबले) भाई के सामने भाषण देना पड़ा।
उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, युवी (युवराज सिंह) पा, भज्जू (हरभजन सिंह) पा, एमएस धोनी हाल ही में टीम से जुड़े थे और इरफान पठान भी। मैंने अपना परिचय देना शुरू किया लेकिन मुझे बीच में ही रोक दिया गया और मेरे पसंदीदा खिलाड़ी का नाम बताने के लिए कहा गया।
सुरेश रैना ने आगे कहा कि, मैंने कहा कि मैं राहुल सर को बहुत मानता हूं तो युवी तुरंत मेरे पास आए और मेरी टांग खींचते हुए उन्होंने कहा कि, दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और क्रिकेट का भगवान यहां बैठा है, वह आपका पसंदीदा खिलाडी कैसे नहीं है? तब मैंने कहा कि सचिन पाजी भी पसंदीदा में से एक थे लेकिन मेरे कमरे के दीवार पर द्रविड़ के पोस्टर थे। यह एक बहुत ही फ्रेंडली मजाक था।