Suresh Raina (Image Credit- Twitter X)
जारी BGT सीरीज का आखिरी और 5वां टेस्ट मैच इस समय ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। आज 4 दिसंबर को मैच में दूसरे दिन का खेल समाप्त हुआ। दूसरी ओर, इस मैच में पिछले तीन मैचों में खराब प्रदर्शन करने वाले टीम इंडिया के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने हटने का फैसला किया।
पिछले तीन मैचों में रोहित के बल्ले से 6.20 की औसत से सिर्फ 31 रन निकले थे। रोहित के फैसले को किसी ने टीम हित में बताया, तो किसी ने कहा कि भारतीय टीम मैनेजमेंट ने रोहित को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया। दूसरी ओर, अब इन अटकलों के बीच रोहित को पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) का साथ मिला है। रैना ने रोहित के फैसले की तारीफ करते हुए कहा कि यह उनके खेल के प्रति समर्पण को दर्शाता है।
सुरेश रैना ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि सिडनी टेस्ट मैच में रोहित शर्मा के ना खेलने को लेकर सुरेश रैना ने आज अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में रैना ने लिखा- रोहित शर्मा ईमानदारी और निस्वार्थता के माध्यम से नेतृत्व का उदाहरण प्रस्तुत करते हैं।
व्यक्तिगत चुनौतियों के बावजूद, वह आवश्यकता पड़ने पर अलग हटकर टीम की सफलता को प्राथमिकता देते हैं। वर्तमान टेस्ट सीरीज में उनका नेतृत्व भारत की सफलता के प्रति उनके अटूट समर्पण को दर्शाता है। खेल का एक सच्चा दिग्गज।
देखें सुरेश रैना की यह पोस्ट
Rohit Sharma exemplifies leadership through honesty and selflessness. Despite personal challenges, he prioritizes team success, stepping aside when necessary. His leadership in the current Test series reflects his unwavering dedication to India’s success. A true legend of the… pic.twitter.com/L3rPlMlRT6
— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) January 4, 2025
दूसरी ओर, आपको सिडनी टेस्ट मैच के बारे में बताएं तो दूसरे दिन स्टंप के समय, भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 32 ओवर खेलने के बाद 6 विकेट के नुकसान पर कुल 141 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय रविंद्र जडेजा 8* और वाॅशिंगटन सुंदर 6* रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। भारत की ऑस्ट्रेलिया पर बढ़त 145 रनों की हो गई है।