Suresh Raina (Photo Source: Twitter)
सुरेश रैना (Suresh Raina) हाल ही में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के पहले सीजन में खेलते हुए नजर आए थे। इस बीच पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) ने मौजूद समय के शीर्ष तीन बल्लेबाजों को चुना है, जिसमें दो खिलाड़ी भारत के हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने विराट कोहली, रोहित शर्मा और जो रूट को इस समय दुनिया के शीर्ष तीन बल्लेबाजों के रूप में चुना है।
बता दें कि शेफाली द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में सुरेश रैना से दुनिया के अपने पसंदीदा शीर्ष तीन बल्लेबाजों का जवाब देने के लिए कहा गया था। इसके जवाब में रैना ने पहले विराट कोहली का नाम लिया और फिर जो रूट और रोहित शर्मा को चुनने से पहले थोड़ा सोचा। उन्होंने पाकिस्तान के बाबर आजम को शीर्ष तीन में नहीं चुना है। इसके अलावा इसमें कोई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी नहीं है।
View this post on Instagram
A post shared by CricTracker (@crictracker)
इंडिया चैंपियंस ने जीता WCL 2024 का खिताब
आपको बता दें कि हाल ही में युवराज सिंह के नेतृत्व में इंडिया चैंपियंस ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 का खिताब जीता। उन्होंने शनिवार को फाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान चैपियंस को पांच विकेट से हराकर ट्रॉफी जीती। हालांकि, सुरेश रैना (Suresh Raina) बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके और आमेर यामीन का शिकार बने। उन्होंने 2 गेंदों में सिर्फ 4 रन बनाए।
मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 156 रन बनाए। शोएब मलिक ने सर्वाधिक 41 रन बनाए। भारत की ओर से अनुरीत सिंह ने तीन विकेट झटके। इसके जवाब में इंडिया चैंपियंस ने 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
अंबाती रायडू ने अर्धशतकीय पारी खेली। गुरकीरत सिंह ने 34 रनों का योगदान दिया, जबकि युसूफ पठान ने 16 गेंदों में 30 रन बनाए। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में काफी अच्छी बल्लेबाजी की, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।