Rinku Singh And Suresh Raina (Image Credit- Instagram)
IPL 2023 में KKR के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने ऐसी सनसनी मचाई थी की, सीधा उनकी टीम इंडिया में एंट्री हो गई। भारतीय टीम में इस खिलाड़ी ने अपने बल्ले का जलवा जारी रखा, जहां आयरलैंड के खिलाफ रिंकू एक मुकाबले में मैन ऑफ द मैच भी बने। वहीं अब उनकी एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें उनके साथ टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी नजर आ रहे हैं।
रिंकू सिंह फिर से दिखेंगे टीम इंडिया के साथ
टीम इंडिया इस समय एशिया कप खेल रही है, उसके बाद टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा और फिर वर्ल्ड कप का आगाज हो जाएगा। इन सभी के बीच भारतीय टीम को चीन में एशियन गेम्स में भी हिस्सा लेना है, जिसके लिए टीम का ऐलान काफी पहले हो गया था और इस टूर्नामेंट के लिए भी रिंकू सिंह टीम इंडिया का हिस्सा हैं।
सुरेश रैना क्या ज्ञान दे रहे थे रिंकू सिंह को?
*इस समय UP T20 League खेल रहे हैं बल्लेबाज रिंकू सिंह।
*लीग से ही रिंकू की एक नई तस्वीर आई है सामने, हुई वायरल।
*तस्वीर में रिंकू के साथ खड़े हैं भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना।
*इस दौरान रिंकू और रैना के बीच हो रही थी किसी बात पर मजाक-मस्ती।
रिंकू सिंह और सुरेश रैना की ये तस्वीर आई है सामने
A post shared by UP T20 League (@t20uttarpradesh)
UP T20 League में भी बल्लेबाजी ने दिखा दिया अपना जलवा
रिंकू सिंह ने IPL में इस साल गुजरात के खिलाफ लगातार 5 छक्के जड़कर इतिहास रचा था, ऐसा ही कुछ उन्होंने UP T20 League में किया है। जहां रिंकू इस लीग में मेरठ टीम की तरफ से खेल रहे हैं, हाल ही में उन्होंने सुपर ओवर में टीम के लिए धमाकेदार प्रदर्शन किया था। रिंकू ने सुपर ओवर में लगातार 3 छक्के जड़कर टीम को जीत दिलाई थी, जिसके बाद सभी फैन्स को यश दयाल की याद आ गई थी और 3 छक्कों का वीडियो काफी वायरल भी हुआ था।
एक नजर बल्लेबाज के उन 3 लगातार छक्कों पर
A post shared by JioCinema (@officialjiocinema)