Team India (Image Credit- Instagram)
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अब सुपर-8 के मैच खेले जाएंगे, जहां टीम इंडिया अपना पहला मैच 20 जून के दिन खेलेगी। वहीं भारतीय टीम के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने की डगर इतनी आसान नहीं होगी, जिसे देखते हुए रोहित एंड कंपनी कड़ी तैयारी शुरू कर चुकी है और उससे जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है।
कहां-कहां होंगे टीम इंडिया के सभी मैच?
सुपर-8 के सभी मैच टीम इंडिया अब वेस्टइंडीज के अलग-अलग मैदानों पर खेलेगी, साथ ही इन सभी मैदानों पर ये खिलाड़ी पहले भी खेल चुके हैं। 20 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम का पहला मैच होगा, जो Barbados में खेला जाएगा। उसके बाद रोहित की टीम अपना दूसरा मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी और ये मैच 22 जून को Antigua में होगा। वहीं तीसरे मैच में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेलेगी, जो 24 जून को Saint Lucia में खेला जाना है। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए टीम को 3 में से कम से कम 2 मैच जीतने जरूरी होंगे।
टीम इंडिया कर रही है सुपर-8 के लिए खास तैयारियां
*टीम इंडिया के सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो किया गया है आज शेयर।
*इस नए वीडियो में खिलाड़ियों ने नेट्स में जमकर बहाया पसीन और किया अभ्यास।
*हार्दिक, कुलदीप, विराट सहित बाकी के खिलाड़ी नजर आए गजब की लय में।
*टीम को New York से काफी ज्यादा अलग पिच मिलेगी इस बार Barbados में।
एक नजर टीम इंडिया के अभ्यास वाले वीडियो पर
View this post on Instagram
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
खिलाड़ियों ने लिए थे Beach volleyball के मजे
जी हां, Barbados में भारतीय टीम के खिलाड़ी अलग ही मूड में पहुंचे थे, इस दौरान सभी खिलाड़ियों ने Beach volleyball खेला था। जहां सबसे ज्यादा अलग मूड में विराट कोहली नजर आए थे, जो इस खेल के दौरान जमकर डांस भी कर रहे थे। तो दूसरी ओर हार्दिक ने भी बयान देते हुए कहा था कि, उन्हें Beach पर समय बिताना काफी ज्यादा पसंद है। अब देखना अहम होगा की पहले मैच में टीम का प्रदर्शन कैसा रहता है।
Beach volleyball वाला वीडियो आप लोग भी देखो
View this post on Instagram
A post shared by Team India (@indiancricketteam)