Sunil Narine (Photo Source: BCCI/IPL)
IPL 2024, LSG vs KKR: Sunil Narine Won POTM Award: आईपीएल 2024 के 54वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को उनके घर पर 98 रनों से मात दी। इस जीत के बाद KKR 16 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है। मुकाबले में टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 235 रन बोर्ड पर लगाए थे। इसके जवाब में LSG लक्ष्य का पीछा करते हुए 16.1 ओवरों में 137 रनों पर ऑलआउट गई।
कोलकाता नाइट राइडर्स की इस जीत के हीरो रहे सुनील नारायण, जिन्होंने एक बार फिर गेंद और बल्ले से कमाल किया है। सुनील नारायण को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
सुनील नारायण ने खेली 81 रनों की ताबड़तोड़ पारी
कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार शुरुआत की थी। सुनील नारायण और फिल सॉल्ट के बीच पहले विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी हुई थी। फिल सॉल्ट ने 14 गेंदों में 32 रनों की तूफानी पारी खेली थी। सॉल्ट के विकेट के बाद भी सुनील अपना शानदार खेल जारी रखते हुए नजर आए। उन्होंने 207.69 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 39 गेंदों में 6 चौके और 7 छक्कों की मदद से 81 रनों की पारी खेली। वह पारी के 12वें ओवर में रवि बिश्नोई के खिलाफ विकेट गंवा बैठे थे।
वहीं फिर किफायती गेंदबाजी करते हुए सुनील नारायण ने 4 ओवर में 22 रन देकर एक विकेट लिया। उन्होंने 13वें ओवर में आयुष बडोनी को 15 रन पर पवेलियन का रास्ता दिखाया था।
सपोर्ट स्टाफ का समर्थन मिलना अच्छी बात है- सुनील नारायण
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने के बाद सुनील नारायण ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन पर बात करते हुए कहा,
सबसे महत्वपूर्ण बात अच्छी शुरुआत है और सपोर्ट स्टाफ का समर्थन मिलना अच्छी बात है। मुझे लगता है कि आपको अपनी ताकत चुननी होगी और अपना स्थान चुनना होगा, कभी-कभी यह काम करता है और कभी-कभी यह काम नहीं करता है। यह बहुत अच्छा चल रहा है, वरुण विकेट ले रहे हैं, इससे चीजों को चुस्त-दुरुस्त रखना मेरा काम आसान हो रहा है। वह मेहनती है और उसे अच्छा प्रदर्शन करते देखना अच्छा लगता है। लड़के खेलने के लिए उत्सुक हैं, इसलिए चाहे कोई भी स्थिति हो वे चुनौती के लिए तैयार हैं और हमारे लिए योगदान दे रहे हैं।