Sunil Narine (Photo Source: Sunil Narine/Instagram)
साल 2019 से वेस्टइंडीज के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से गायब चल रहे सुनील नारायण ने पिछले साल नवंबर में संन्यास की घोषणा कर दी थी। इस साल आईपीएल में खेलते हुए वेस्टइंडीज के इस दिग्गज ऑल राउंडर ने KKR के लिए कमाल ही कर दिया है। सुनील नारायण ने खेले गए 7 मैचों में उन्होंने 176.54 स्ट्राइक रेट से 286 रन बनाए हैं। इस पारी में उन्होंने 1 अर्धशतक और 1 शतक जड़ा है। गेंदबाजी में भी उन्होंने अच्छा खासा प्रदर्शन किया, उन्होंने 7 मैचों में 7.10 के ईकॉनमी रेट से 9 विकेट झटके हैं।
उनके दमदार फॉर्म को देखते हुए वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमन पॉवेल (जो इस सीजन राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं) ने उन्हें वापस से टीम के लिए खेलने का आग्रह किया है। पॉवेल चाहते हैं कि सुनील नारायण संन्यास से वापसी कर लें और वेस्टइंडीज की टीम से साथ आगामी टी20 वर्ल्ड कप खेले।
इसके लिए उन्होंने कायरन पोलार्ड और ड्वेन ब्रावो को भी काम पर लगा रखा है, ताकि वो सुनील नारायण को खेलने के लिए मनाए। पॉवेल के इस बयान के बाद हर जगह सवाल खड़े होने लगे और सुनील से सब जानना चाहते हैं कि आखिर उनका क्या फैसला है। इस बात को लेकर सुनील नारायण ने अब चुप्पी तोड़ी है।
सुनील नारायण टी20 वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं?
सुनील नारायण ने इंस्टाग्राम पर संकेत दे दिया है कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास वापस नहीं लेने वाले हैं।
“मुझे इस बात से खुशी है और मैं आभारी भी हूं कि मेरे फॉर्म के कारण लोग चाहते हैं कि मैं संन्यास से वापसी करूं और आने वाला टी20 विश्व कप खेलूं। लेकिन मैंने संन्यास के निर्णय के साथ शांति चुनी थी और अब वापसी के दरवाजे बंद हो चुके हैं। मैं वेस्टइंडीज के लिए खेल रहे लड़कों का समर्थन करूंगा, जिन्होंने राष्ट्रीय टीम में आने के लिए पिछले कुछ महीनों में कड़ी मेहनत की है। ये खिलाड़ी एक और टी20 विश्व कप खिताब जीतना डिजर्व करते हैं और मैं उनको शुभकामना देना चाहूंगा।”
देखें इंस्टाग्राम का वह पोस्ट
A post shared by Sunil Narine (@sunilnarine24)