BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

सुनील गावस्कर ने किया बड़ा खुलासा, बताया आखिर क्यों एशिया कप 2023 की भारतीय टीम में कुलदीप यादव को चुना गया और युजवेंद्र चहल को किया गया नजरअंदाज

#image_title

Kuldeep Yadav, Sunil Gavaskar and Yuzvendra Chahal (Pic Source-Twitter)

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने इस चीज को लेकर बड़ा खुलासा किया है कि आगामी एशिया कप 2023 में आखिर क्यों कुलदीप यादव को चुना गया और युजवेंद्र चहल को नजरअंदाज कर दिया गया। बता दें, आज यानी 21 अगस्त को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आगामी एशिया कप 2023 की भारतीय टीम की घोषणा की।

भारतीय टीम में कुलदीप यादव को तो शामिल किया गया है लेकिन युजवेंद्र चहल को मौका नहीं मिला है। तमाम भारतीय फैंस इस चीज को देखकर बिल्कुल भी खुश नहीं है। सभी का यही मानना है कि इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में युजवेंद्र चहल को टीम में जरूर शामिल किया जाना चाहिए था। यह टूर्नामेंट 30 अगस्त से 17 सितंबर तक खेला जाएगा।

सुनील गावस्कर ने इंडिया टुडे को बताया कि, ‘अगर संजू सैमसन ने ज्यादा रन बनाए होते तो उन्हें टीम में जरूर शामिल किया जाता और चहल के लिए भी मैं यही कहना चाहूंगा। लेकिन कभी-कभी आपको टीम में स्थिरता देखनी पड़ती है। कुलदीप यादव नीचे आकर रन बना सकते हैं और इसी वजह से उन्हें चहल के आगे चुना गया है। यही नहीं वो बाएं हाथ के खिलाड़ी भी हैं।’

उन्होंने आगे कहा कि, ‘चयनकर्ताओं ने ऑलराउंडर को टीम में शामिल करने का सोचा है और इसी वजह से संजू सैमसन को भी टीम में जगह नहीं मिली है। लेकिन संजू अभी सिर्फ 28 साल के हैं और आप ऐसा नहीं कह सकते कि उनका आखिरी वर्ल्ड कप होगा। उनके पास अभी भारतीय टीम में खेलने के लिए काफी समय है।’

तिलक वर्मा को लेकर सुनील गावस्कर ने रखा अपना पक्ष

बता दें, तिलक वर्मा को आगामी एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। उन्होंने हाल ही में समाप्त हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था।

सुनील गावस्कर ने कहा कि, ‘अभी तक तिलक वर्मा ने जितने मुकाबले खेले हैं उसमें काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने यह दिखाया है कि उनके अंदर काबिलियत है। आयरलैंड के खिलाफ भले ही उनका प्रदर्शन इतना अच्छा ना रहा हो लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि एशिया कप में तिलक वर्मा जबरदस्त बल्लेबाजी करेंगे।’

Exit mobile version