Sunil Gavaskar (Image Credit- Instagram)
भारत और वेस्टइंडीज के बीच इस समय क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन त्रिनिदाद में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। तो वहीं इस टेस्ट मैच के बीच पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज और महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर को ब्रायन लारा द्वारा क्वींस पार्क क्रिकेट क्लब में संम्मानित किया गया है।
बता दें कि गावस्कर ने इसको लेकर अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें उन्हें भारत और वेस्टइंडीज के बीच 100वें टेस्ट मैच के उपलक्ष्य में मूमेंटो दिया जा रहा है। साथ ही गावस्कर ने ब्रायन लारा के साथ एक फोटो को भी पोस्ट किया है। गौरतलब है कि लारा को प्रिंस ऑफ त्रिनिदाद भी कहा जाता है।
तो वहीं इस बात की जानकारी देते हुए सुनील गावस्कर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा- “With the ‘Prince of Trinidad’, Brian Lara, and Nigel Camacho, president of QPCC, after the lovely felicitation by Queens Park Cricket Club in Trinidad. My home away from home. Much love and gratitude to my West Indian fans.
देखें सुनील गावस्कर की सोशल मीडिया पोस्ट
साथ ही आपको बता दें कि गावस्कर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 27 टेस्ट मैचों में 65.45 की औसत से 2749 रन बनाए हैं। इस दौरान गावस्कर के बल्ले से 13 शतक और 7 अर्धशतक भी निकले। इसके साथ ही गावस्कर का 1983 में चेन्नई में बनाया 236 रनों का सर्वोच्च टेस्ट स्कोर वेस्टइंडीज के खिलाफ ही आया था।
वेस्टइंडीज की पहली पारी 255 रनों पर सिमटी
तो वहीं आपको वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के बारे में जानकारी दें तो आज 23 जुलाई को खेल के चौथे दिन भारत की पहली पारी के 438 रनों के जबाव में वेस्टइंडीज की पहली पारी 255 रनों पर सिमट गई है। साथ ही भारत ने दूसरी पारी में खबर लिखे जाने तक 10 ओवर बाद बिना कोई विकेट गंवाए 90 रन बना लिए हैं और वेस्टइंडीज पर 273 रनों की बढ़त बना ली है।