Michael Vaughan Comeback Against Mohammed Hafeez (Pic Source-Twitter)
पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज ने एक बार फिर से विराट कोहली की आलोचना की है और कहा है कि आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खेले गए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में भारतीय बल्लेबाज ने सेल्फिश होकर शतक जड़ा था। बता दें, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली ने धीमे ट्रैक पर 121 गेंदों में 101* रनों की पारी खेली और अपने आदर्श सचिन तेंदुलकर के वनडे में 49 शतक के रिकॉर्ड की बराबरी की।
हालांकि मोहम्मद हफीज के मुताबिक विराट कोहली ने स्वार्थी होकर पारी खेली और पारी के अंतिम ओवर्स में बड़े शॉट्स नहीं खेले। यही नहीं हाल ही में मोहम्मद हफीज ने बेन स्टोक्स के नीदरलैंड के खिलाफ शतक को लेकर भी कोहली पर निशाना साधा।
मोहम्मद हफीज ने बेन स्टोक्स की 84 गेंदों में 108 रनों की पारी का उदाहरण देते हुए कहा कि इंग्लिश बल्लेबाज ने शुरुआत काफी धीमी की थी लेकिन उसके बाद उन्होंने अपनी टीम के लिए तेजी से रन बनाए और शतक भी पूरा किया। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉ ने इसको लेकर ट्वीट किया कि मोहम्मद हफीज बिल्कुल बकवास बात कर रहे हैं।
जो बेन स्टोक्स ने पारी खेली थी वो बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छा ट्रैक था वहीं विराट कोहली ने जहां बल्लेबाजी की थी वो ट्रैक काफी धीमा था।’
यह रहा माइकल वॉ का ट्वीट:
Great innings from Stokesy @MHafeez22 .. As was Virats on a difficult pitch in Kolkata against a better attack .. 👍 https://t.co/KFpNIafgVK
Great innings from Stokesy @MHafeez22 .. As was Virats on a difficult pitch in Kolkata against a better attack .. 👍 https://t.co/KFpNIafgVK
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) November 8, 2023
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) November 8, 2023
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मुकाबले के बाद विराट कोहली ने इंटरव्यू में कहा कि टीम मैनेजमेंट ने उन्हें यह कहा था कि आपको पूरी पारी बल्लेबाजी करनी है क्योंकि पिच काफी धीमा है। विराट कोहली की 101 रनों की नाबाद पारी की वजह से भारत ने 50 ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 326 रन बनाए और फिर इस मैच को 243 रनों से अपने नाम किया।
Morning @MHafeez22 .. Have a great day 😜😜 #India #Pakistan pic.twitter.com/WtK62Lvf01
Morning @MHafeez22 .. Have a great day 😜😜 #India #Pakistan pic.twitter.com/WtK62Lvf01
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) November 9, 2023
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) November 9, 2023
इंग्लैंड ने भी नीदरलैंड को बेन स्टोक्स के शतक की वजह से करारी शिकस्त दी। इंग्लैंड ने नीदरलैंड को 160 रनों से हराया और इस टूर्नामेंट का अपना दूसरा मैच जीता।