Team India (Image Credit- Instagram)
युवा Team India ने Zimbabwe के खिलाफ टी20 सीरीज 4-1 से जीती है, ऐसे में टीम का हर एक खिलाड़ी इस दौरे पर योगदान देकर काफी खुश है। इस बीच टीम के सोशल मीडिया पर एक खास वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें इस सीरीज जीत को लेकर भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने बात ही है।
Shubman Gill ने स्पेशल लोगों के बीच जीती सीरीज
वहीं Zimbabwe के खिलाफ हुई टी20 सीरीज के लिए Team India की कप्तानी Shubman Gill कर रहे थे, ऐसे में गिल ने खास लोगों के बीच बतौर कप्तानी अपनी पहली सीरीज जीती थी। जहां इस दौरान Zimbabwe में उनके माता-पिता और बहन मौजूद थी, साथ ही सीरीज जीतने के बाद गिल ने परिवार और ट्रॉफी संग एक खास तस्वीर भी शेयर की थी जो काफी वायरल हुई थी।
Team India के युवा खिलाड़ियों ने जीत के बाद क्या-क्या बोला?
*टी20 सीरीज जीतने बाद आया Team India के तीन खिलाड़ियों का बयान।
*संजू बोले- रियान संग साझेदारी करना जरूरी था, गेंदबाजी भी कमाल थी टीम की।
*मैच में ऑलराउंडर के तौर पर शानदार प्रदर्शन कर के काफी अच्छा लगा- दुबे
*अभिषेक ने कहा- ये तो सिर्फ आगाज है मेरा, मैं आगे भी कड़ी मेहनत करने वाला हूं ।
सोशल मीडिया पर सामने आया Team India के खिलाड़ियों का बयान
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
ये तस्वीर वायरल हो रही है कप्तान Shubman Gill की परिवार के साथ
A post shared by Ꮪhubman Gill (@shubmangill)
गिल के खास दोस्त के लिए यादगार बनी सीरीज
दूसरी ओर कप्तान गिल के खास दोस्त यानी की अभिषेक शर्मा के लिए ये टी20 सीरीज काफी खास बन गई, जहां अभिषेक ने इस सीरीज के जरिए टीम इंडिया से टी20 इंटरनेशनल में अपना डेब्यू किया था। ये युवा बल्लेबाज अपने पहले ही मैच में डक पर आउट हो गया था, लेकिन अगले ही मैच में अभिषेक ने शतक जड़ सभी आलोचकों के मुंह पर ताला जड़ दिया था। वैसे क्रिकेट के कुछ जानकार युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को अगला रोहित शर्मा बता रहे हैं, लेकिन आगे वो कितना सफल होते हैं ये आने वाला वक्त ही बताएगा।