BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

सीन एबॉट का ऑलराउंड प्रदर्शन वेस्टइंडीज पर पड़ा भारी, ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे वनडे को भी किया अपने नाम

Aus vs WI (Pic Source-Twitter)

आज यानी 4 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे मैच खेला गया था। इस दूसरे वनडे मैच को भी ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया और तीन मैच की वनडे सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और इस मैच में अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

बता दें, ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे को 8 विकेट से अपने नाम किया था। दूसरा वनडे सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया। वेस्टइंडीज ने दूसरे वनडे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 258 रन बनाए। टीम की ओर से सीन एबॉट ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और 63 गेंदों में एक चौके और चार छक्कों की मदद से 69 रन बनाए।

सीन एबॉट ने वेस्टइंडीज के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी पर कड़ा प्रहार किया। एबॉट के अलावा मैथ्यू शॉर्ट ने 41 रन बनाए जबकि एरोन हार्डी ने 26 रनों का योगदान दिया। मार्नस लाबुशेन ने भी 26 रन बनाए। कैमरून ग्रीन ने 33 रनों का योगदान दिया।

वेस्टइंडीज की बात की जाए तो गुडाकेश मोती ने 10 ओवर में 28 रन देकर तीन विकेट झटके जबकि अल्जारी जोसेफ और रोमेरियो शैफर्ड ने 2-2 विकेट हासिल किए। ओशेन थॉमस और मैथ्यू फोर्ड ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

जोश हेजलवुड और सीन एबॉट ने गेंदबाजी से दिखाया कमाल

वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने तो इस मैच में काफी अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन टीम के बल्लेबाज दूसरे वनडे में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे। वेस्टइंडीज इस मैच में 175 रन पर ऑलआउट हो गया। वेस्टइंडीज की शुरुआत दूसरे वनडे में इतनी अच्छी नहीं रही और टीम ने अपना पहला विकेट 19 रन पर ही गंवा दिया। Alick Athanaze 11 रन बनाकर आउट हो गए।

वेस्टइंडीज की ओर से केसी कार्टी ने 51 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 40 रन बनाए। कप्तान शाई होप एक बार फिर से बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 29 रन बनाकर आउट हो गए। Roston Chase ने दूसरे वनडे में 25 रन बनाए जबकि अल्जारी जोसेफ ने 19 रनों का योगदान दिया।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड और सीन एबॉट ने तीन-तीन विकेट झटके जबकि Will Sutherland ने दो विकेट अपने नाम किए। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे वनडे मैच को 83 रनों से अपने नाम किया।

What a Grab!!!!

Cameron Green,you bloody Big Fella!!!!!!

One of the best fielders in world cricket currently!!#AUSvsWI #CricketTwitter pic.twitter.com/gmZhvsMpXD

— paRaY_YasiR ✍️ (@ParayYasir2) February 4, 2024

The Australia A team go two wins to nil up against the West Indies. #AUSvsWI #AUSvWI #Cricket

— RussInAus 🇦🇺 (@RussInAus) February 4, 2024

Man on Comms keeps calling Shai WI’s “six hitter” 😂😂 #AUSvsWI

— on-the-one 🇬🇾 (@0ntheone) February 4, 2024

Sean abbott ❤✨#AUSvsWI pic.twitter.com/m5na6P92vM

— The modern don ❤🐐🇦🇺 (@Mujeeb49_) February 4, 2024

Hoff⚡️⚡️ absolutely stunning #AUSvsWI #AUSvWI
pic.twitter.com/rdbvHuFO5t

— Aussies Army🏏🦘 (@AussiesArmy) February 4, 2024

A stunning knock from SEAN Abbott! ⚡️⚡️
What an effort at his home ground!
Brilliant fifty 🙌🏻 #AUSvsWI #AUSvWI pic.twitter.com/NNOQtmlnbl

— Aussies Army🏏🦘 (@AussiesArmy) February 4, 2024

Well Played SEAN Abbott !

#AusvsWI

— Parth (@Mr__Prath_) February 4, 2024

 

Exit mobile version