Aakash Chopra (Photo Source: Twitter)
एशिया कप 2023 का ख़िताब अपने नाम करने वाली टीम इंडिया अब वनडे विश्व कप की तैयारियों में लगी हुई है। हालांकि वर्ल्ड कप से पहले भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के कुछ मैचों में कई सीनियर खिलाड़ियों को रेस्ट दिया गया है।
दरअसल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज वर्ल्ड कप से ठीक पहले होने वाली है। वहीं इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या जैसे बड़े क्रिकेटर पहले दो मैचों में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। ये सभी खिलाड़ी आखिरी वनडे मैच से वापसी करेंगे।
वहीं इस बीच भारत के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने सीनियर खिलाड़ियों को रेस्ट दिए जाने के फैसले पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि, कुछ ही दिनों में वर्ल्ड कप खेला जाना है, ऐसे में सीनियर खिलाड़ियों को रेस्ट देने का फैसला सही नहीं है।
टीम इंडिया के लिए जरूरी है कि सीनियर खिलाड़ी लगातार खेलें
अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने कहा कि, मेरे हिसाब से टीम के लिए ये काफी जरूरी है कि सीनियर खिलाड़ी लगातार खेलें। लेकिन दुर्भाग्य से केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह जैसे प्लेयर्स की इंजरी से ऐसा नहीं हो सका है। इसके अलावा रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भी काफी ज्यादा रेस्ट लिया है। इन खिलाड़ियों ने पूरे अगस्त में नहीं खेला है।
उन्होंने आगे कहा कि, दरअसल आईपीएल के बाद रोहित और कोहली इन दोनों प्लेयर्स ने ज्यादा मैच नहीं खेले। इन्होने आईपीएल के बाद WTC Final खेले हैं। अगर ये एकसाथ ज्यादा खेलते तो फिर बहुत अच्छा होता। हालांकि यह मेरी अपनी व्यक्तिगत राय है। बता दें एशिया कप से पहले कई सीनियर खिलाड़ियों को रेस्ट दिया गया था। जिसको लेकर पहले भी सवाल खड़ा किया गया था।