Ravichandran Ashwin. (Photo Source: Instagram/Ravi Ashwin)
वनडे विश्व कप (ODI World Cup) का आयोजन इस साल भारत में होना है, जिसको लेकर ICC ने शेड्यूल (World Cup 2023 Schedule) भी जारी कर दिया है। बता दें इस टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर से होने वाला है। वहीं भारत और पाकिस्तान (Ind vs Pak) के बीच मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा।
वहीं इस मुकाबले को लेकर कई दिग्गज खिलाड़ियों ने अपनी राय रखी है। इस बीच टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने भी बड़ा बयान दिया है। दरअसल, उनका कहना है कि अन्य टीमें अपना दबाव कम करने के लिए भारत को जीत की रेस में सबसे आगे बताती हैं। साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) को प्रबल दावेदार में से एक बताया है।
वनडे विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया प्रबल दावेदारों में से एक है- रविचंद्रन अश्विन
अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि, वनडे विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया प्रबल दावेदारों में से एक है। मैं जानता हूं कि दुनिया भर में क्रिकेट जगत के लोग कहते रहेंगे कि भारत पसंदीदा है लेकिन वास्तव में दुनिया भर के सभी क्रिकेटर इसे एक रणनीति के रूप में इस्तेमाल करेंगे और प्रत्येक आईसीसी आयोजन से पहले यही कहेंगे कि भारत पसंदीदा टीम है।
उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, दरअसल वे खुद पर दबाव कम करने और हम पर अतिरिक्त दबाव डालने के लिए इस रणनीति का उपयोग करते हैं। भारत पसंदीदा टीम में से एक जरूर हो सकता है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया भी एक पावरहाउस है। रविचंद्रन अश्विन के अनुसार, क्रिकेट के क्षेत्र में ऑस्ट्रेलिया की बढ़त हाल के दिनों में दोहरी हो गई है।
बता दें ऑस्ट्रेलिया ने साल 2021 टी-20 विश्व कप में और फिर उसके बाद विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में भारत को हराया। इस जीत के साथ कंगारू टीम का मनोबल बढ़ा हुआ है। बता दें ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है।
यहां पढ़ें: चीफ सेलेक्टर बनते ही इंजमाम उल हक ने लिया बड़ा फैसला, कहा- मैं मुख्य चयनकर्ता के रूप में…