Australia Cricket Team (Photo Source: X/Twitter)
टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज 2 जून से होने वाला है और इसकी तैयारी के लिए सभी टीमें इस वक्त वार्म अप मैच खेल रही है। इसी कड़ी में ऑस्ट्रेलिया ने अपना वार्म अप मैच कल नामीबिया के खिलाफ खेला। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम के पास सिर्फ 9 प्लेयर थे और उन्होंने अपनी प्लेइंग XI को पूरा करने के लिए चीफ सेलेक्टर जॉर्ज बेली और सपोर्ट स्टाफ को टीम में शामिल किया।
अब आप भी यही सोच रहे होंगे कि, ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ ऐसा क्या हुआ कि उनके पास इस मैच के लिए 11 खिलाड़ी भी नहीं थे। दरअसल ऑस्ट्रेलिया के तीन प्लेयर हाल ही में समाप्त हुए आईपीएल फाइनल का हिस्सा थे। वहीं कुछ प्लेयर टीम के लिए उपलब्ध नहीं थे, इसलिए उनके पास आज सिर्फ 9 प्लेयर ही थे जो इस आगामी वर्ल्ड कप के लिए टीम का हिस्सा हैं।
आईसीसी के नियम के मुताबिक कोई भी टीम अभ्यास मैच में रिजर्व प्लेयर्स का इस्तेमाल नहीं कर सकती है। हालांकि, सपोर्ट सटाफ की मदद सिर्फ फील्डिंग में ली जा सकती है। ऑस्ट्रेलिया ने भी ऐसा ही किया। उन्होंने कोचिंग स्टाफ और सपोर्ट स्टाफ की मदद ली और चीफ सेलेक्टर जॉर्ज बेली को प्लेइंग XI में शामिल किया।
कुछ ऐसा रहा नामीबिया और ऑस्ट्रेलिया मैच का हाल
मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नामीबिया 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 119 रन ही बना सका। इस दौरान जन ग्रीन ने नामीबिया की टीम के लिए सबसे ज्यादा 38 रन बनाए। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 का आंकड़ा भी नहीं छू सका। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जम्पा सबसे सफल गेंदबाज रहे। एडम जम्पा ने 3 विकेट अपने नाम किए। वहीं, जोश हेजलवुड ने 4 ओवर में सिर्फ 5 रन ही दिए और 2 विकेट हासिल किए।
ऑस्ट्रेलिया की टीम को ये मैच जीतने के लिए 20 ओवर में 120 रन बनाने थे। लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने 10 ओवर में ही इस टारगेट को चेज कर लिया। इस दौरान ऑस्ट्र्रेलिया ने सिर्फ 2 विकेट गंवाए। ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए डेविड वॉर्नर ने सबसे बड़ी पारी खेली। वह 21 गेंदों पर 54 रन बनाकर नाबाद रहे।