Marnus Labuschagne (Image Credit- Instagram)
Marnus Labuschagne और सिराज के बीच इस टेस्ट सीरीज में एक अलग ही झगड़ा चल रहा है, जो हर मैच में देखने को मिल जाता है। इस बीच चौथे टेस्ट मैच के दौरान कुछ ऐसा हो गया, जिसे देख एक बार के लिए आप भी हैरान हो जाएंगे और दूसरी ओर अब उस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह के मीम्स बनाए जा रहे हैं।
कितने रन बनाकर आउट हुए Marnus Labuschagne?
दूसरी ओर चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के 4 बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगा दिया, इस लिस्ट में डेब्यू करने वाले Sam Konstas के अलावा उस्मान ख्वाजा, Marnus Labuschagne और स्टीव स्मिथ का नाम शामिल है। दूसरी ओर मार्नस लाबुशेन काफी शानदार लय में नजर आ रहे थे, लेकिन फिर वो 72 रनों पर आउट हो गए, साथ ही ट्रैविस हेड पहली पारी में फ्लॉप रहे और बिना खाता खोले बुमराह की गेंद पर आउट हो गए।
सिराज ने दिन में तारे दिखा दिए Marnus Labuschagne को
*मोहम्मद सिराज की तेज गेंदबाजी के आगे फेल नजर Marnus Labuschagne।
*22 गज पर सिराज की तेज गेंदबाजी ने मार्नस लाबुशेन को काफी दर्द दिया।
*इस दौरान सिराज की दो गेंद जा लगी थी मार्नस लाबुशेन के प्राइवेट पार्ट पर।
*जिसके बाद ये बल्लेबाज दर्द से कराहते हुए नजर आया, पिच पर टेक दिए घुटने।
Marnus Labuschagne का दर्द वो खुद ही समझ सकते हैं भाई
A post shared by cricket.com.au (@cricketcomau)
बीच मैच में काफी ज्यादा टेंशन का माहौल हो गया था एक बार के लिए
A post shared by cricket.com.au (@cricketcomau)
टीम इंडिया में हुआ है एक बदलाव
जी हां, चौथे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया में एक बदलाव देखने को मिला है, जिसका कयास शायद किसी ने नहीं लगाया था। इस बदलाव के तहत शुभमन गिल को चौथे टेस्ट मैच में मौका नहीं मिला है, ऐसे में उनकी जगह ये मैच सुंदर खेल रहे हैं और मेलबर्न की पिच स्पिन गेंदबाजों का ज्यादा साथ देती है जिसके चलते सुंदर को मौका दिया गया है। ऐसे में देखना अहम होगा की ये फैसला किस हद तक चौथे टेस्ट मैच में सही साबित होता है।