(Image Credit-Instagram)
Sarfaraz Khan के लिए साल 2024 काफी शानदार रहा है, जहां इस खिलाड़ी ने इस साल लंबे इंतजार के बाद टीम इंडिया से अपना डेब्यू किया। साथ ही पहले ही टेस्ट मैच में खुद को साबित कर दिखाया, वहीं अब इस बल्लेबाज की टीम के सीनियर खिलाड़ियों के साथ दोस्ती भी पक्की हो गई है और इसी से जुड़ी एक तस्वीर सामने आई है।
कैसा रहा था Sarfaraz Khan का डेब्यू मैच?
Sarfaraz Khan ने टीम इंडिया से टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू किया था, इस दौरान जब उनको डेब्यू कैप मिली थी तो वो उनके परिवार के लिए काफी इमोशनल पल था। दूसरी ओर सरफराज ने डेब्यू टेस्ट मैच की दोनों पारियों में कमाल का प्रदर्शन किया था और उनके बल्ले से दोनों पारियों में अर्धशतक निकला था।
Sarfaraz Khan को मिले टीम इंडिया में 2 पक्के दोस्त
*हाल ही में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने शेयर की थी इंस्टा स्टोरी पर एक तस्वीर।
*जहां इस तस्वीर में उनके साथ नजर आए अक्षर पटेल और Sarfaraz Khan।
*सिराज के साथ ज्यादातर समय बिताना पसंद करते हैं बल्लेबाज सरफराज खान।
*साथ ही इस तस्वीर में ये खिलाड़ी काफी ज्यादा ही कूल लुक में नजर आ रहे थे।
पहले ही चले गए थे NCA
जी हां, सरफराज खान को पहले ही बता दिया गया था कि, न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज का वो हिस्सा होंगे। ऐसे में वो पहले ही NCA चले गए थे और जमकर अभ्यास कर रहे थे, वैसे सरफराज खान को बांग्लादेश के खिलाफ भी टेस्ट मैच खेलना का मौका नहीं मिला था। जिसके बाद ये खिलाड़ी Irani Cup खेलने चला गया था, जहां सरफराज ने रेस्ट ऑफ इंडिया के खिलाफ 222 रनों की शानदार पारी खेल मुंबई टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। तो दूसरी ओर इस समय उनके भाई यानी की मुशीर खान क्रिकेट से दूर चल रहे हैं, जिसका कारण है मुशीर का चोटिल होना और उनको ये चोट सड़क हादसे में लगी थी।
सरफराज खान ने शेयर किया था ये खास पोस्ट
A post shared by SARFARAZ KHAN (@sarfarazkhan97)