Team India and South Africa (Image Source: Twitter)
1. BCCI ने World Cup 2023 के लिए टीम इंडिया का किया ऐलान
BCCI ने आगामी वर्ल्ड कप 2023 के लिए आज 5 सितंबर को 15-सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव शामिल हैं। संजू सैमसन, प्रसिद्ध कृष्णा, अनुभवी शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार को मौका नहीं मिला है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
2. दक्षिण अफ्रीका ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपनी टीम का ऐलान किया
दक्षिण अफ्रीका ने भी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपनी टीम का ऐलान किया है। तेंबा बवुमा की अगुवाई वाली टीम में क्विंटन डी कॉक वापसी कर रहे हैं। टीम में तेम्बा बवुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसेन, हेनरिक क्लासेन, सिसंदा मगाला, केशव महाराज, एडन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रासी वान डेर डुसेन शामिल हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
3. PCB के पूर्व अध्यक्ष नजम सेठी ने जय शाह पर लगाए गंभीर आरोप
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के पूर्व अध्यक्ष, नजम सेठी ने एशिया कप 2023 के लिए चुने गए मैदान को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने एशिया कप की मेजबानी श्रीलंका को देने के फैसले के लिए बीसीसीआई सचिव जय शाह की जमकर आलोचना की। सेठी ने कहा कि, मैंने जय शाह और एसीसी सहयोगियों के साथ विभिन्न बैठकों में कहा कि, सभी मैच पाकिस्तान में खेलें क्योंकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पूरी तरह से पाकिस्तान में लौट आया था। जब इसे खारिज कर दिया गया तो मैंने प्रस्ताव रखा कि हम पाकिस्तान में पांच और यूएई में आठ मैच खेलें। उन्होंने इसे भी खारिज कर दिया और संकेत दिया कि अगर हम नहीं झुके तो एशिया कप की मेजबानी का अधिकार श्रीलंका को दे दिया जाएगा। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
4. क्विंटन डी कॉक वर्ल्ड कप 2023 के बाद लेंगे अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट से संन्यास
क्विंटन डी कॉक वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। इस बात की पुष्टि खुद क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने 5 सितंबर को की। बता दें, पिछले काफी समय से क्विंटन डी कॉक दक्षिण अफ्रीका के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में गिने जाते हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ भी कई मैचों में काफी अच्छी बल्लेबाजी की है। वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय और फ्रेंचाइजी क्रिकेट में खेलना जारी रखेंगे। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
5. Asia Cup 2023: विराट कोहली, राहुल द्रविड़, हार्दिक पांड्या ने किया नेपाल के खिलाड़ियों को सम्मानित
भारत बनाम नेपाल मुकाबले के बाद भारतीय टीम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें हेड कोच राहुल द्रविड़, विराट कोहली और उप-कप्तान हार्दिक पांड्या को एसीसी इवेंट में डेब्यू करने पर नेपाल के खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित कर रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने नेपाल के खिलाड़ियों के साथ कुछ समय भी बिताया और मैच के बाद उनके ड्रेसिंग रूम में तस्वीरें भी खिंचवाई। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
6. Asia Cup 2023: बांग्लादेश को लगा बड़ा झटका, पूरे टूर्नामेंट से बाहर हुआ यह खिलाड़ी
एशिया कप 2023 में सुपर-4 के मुकाबले शुरू होने से पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। शानदार फॉर्म में चल रहे नजमुल हुसैन शांतो हैमस्ट्रिंग के चलते पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ खेलते हुए शांतो ने हैमस्ट्रिंग की शिकायत की थी और फील्डिंग नहीं कर सके थे। टीम के फिजियो बायजेदुल इस्लाम खान ने कहा कि, MRI स्कैन किया गया जिसमें मांसपेशियों में खिंचाव की पुष्टि हुई है। इसलिए एहतियात के तौर पर वह आगे टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेंगे। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
7. वीरेंद्र सहवाग ने गौतम गंभीर पर बोला तीखा हमला
वीरेंद्र सहवाग ने गौतम गंभीर पर तंज कसते हुए कहा कि वह क्रिकेट और कमेंट्री बॉक्स में ही बहुत खुश हैं, और उनके पास सांसद के लिए बहुत ऑफर आए, लेकिन उन्हें राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं है, क्योंकि उन्हें PR की कोई जरुरत नहीं हैं। वीरेंद्र सहवाग ने X पर लिखा “मुझे राजनीति में किसी प्रकार की कोई रुचि नहीं है। पिछले दो चुनावों में दोनों प्रमुख पार्टियों ने मुझसे संपर्क किया है। मेरा मानना यह है कि अधिकांश मनोरंजन करने वाले या खिलाड़ियों को राजनीति में नहीं जाना चाहिए, क्योंकि अधिकांश अपने अपने अहंकार और पावर की भूख के लिए राजनीति में शामिल होते हैं, और वे लोगों को सच में कोई समय नहीं दे पाते हैं, हां कुछ अपवाद हैं, लेकिन सामान्य रूप से अधिकांश लोग केवल PR करते हैं। मुझे क्रिकेट में शामिल होने और कमेंट्री करने में बहुत आनंद मिलता है, और मेरी कभी भी सांसद बनने की इच्छा नहीं थी और ना कभी हो सकती है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
8. रोहित-गिल की आंधी में उड़ी नेपाल की टीम, भारत ने शान से किया सुपर-4 में प्रवेश
भारत ने एशिया कप 2023 में अपने दूसरे मुकाबले में नेपाल को 10 विकेट से मात देकर टूर्नामेंट के सुपर 4 में अपनी जगह बना ली है। भारतीय क्रिकेट टीम को जारी एशिया कप 2023 के सुपर 4 के लिए क्वालीफाई करने के लिए नेपाल के खिलाफ यह मैच जीतना बेहद जरूरी था और उन्होंने खराब शुरुआत के बावजूद विशाल जीत दर्ज की और अगले चरण में जगह बनाई। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
9 Rohit Sharma बीच मैच में हुए आगबबूला, साथी खिलाड़ियों को गुस्से से घूरते हुए आए नजर
भारत बनाम नेपाल मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को गुस्से में अपने साथी खिलाड़ियों को घूरते हुए देखा गया। दरअसल वह टीम की खराब फील्डिंग से बेहद नाराज नजर आए। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में ईशान किशन, हार्दिक पांड्या समेत भारतीय खिलाड़ी बारिश के आने पर पवेलियन की ओर जाते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, इस वीडियो में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक जगह पर खड़े होकर सभी खिलाड़ियों को गुस्से से देखते हुए नजर आ रहे हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
10. Asia Cup 2023: वायरल वीडियो पर Gautam Gambhir ने दी सफाई, बताई पूरी सच्चाई
भारत बनाम नेपाल एशिया कप 2023 मुकाबले के दौरान सोशल मीडिया पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर का एक वीडियो वायरल हुआ, जहां वह कुछ फैंस के नारेबाजी करने पर अश्लील इशारा करते हुए नजर आए। जिसके बाद यह वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल गई। अब इस वीडियो पर गौतम गंभीर ने बयान जारी किया है, और बताया कि वे लोग भारत के खिलाफ नारे लगा रहे थे इसलिए उन्हें ऐसा करना पड़ा। (यहां पढ़िए पूरी खबर)