1) ENG vs SL: श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में स्पिन गेंदबाजी करते हुए दिखे क्रिस वोक्स, वायरल हुई वीडियो
ENG vs SL 3rd Test: इंग्लैंड और श्रीलंका (ENG vs SL) के बीच जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच लंदन के कींग्सटन ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। बता दें कि इस मुकाबले में आज 7 सितंबर को दोनों टीमों के बीच खेल का दूसरा दिन जारी है। तो वहीं आज मुकाबले में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स (Chris Woakes) की एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
2) पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज के वेन्यू को लेकर PCB अध्यक्ष मोहसिन नक़वी ने की बड़ी पुष्टि
पिछले काफी समय से ऐसी रिपोर्ट सामने आ रही थी कि पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज या तो श्रीलंका में या फिर UAE में खेली जाएगी लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने इसको लेकर बड़ा बयान दिया है। मोहसिन नक़वी ने यह बात साफ कर दी है कि इंग्लैंड और पाकिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज मुल्तान और रावलपिंडी में होस्ट की जाएगी।
3) राहुल द्रविड़ ने क्रिकेट के सिद्धांतों और जीवन के सिद्धांतों पर जीत हासिल की है: मैथ्यू हेडन
बता दें कि हाल में ही सीएट क्रिकेट रेटिंग अवाॅर्ड्स (Ceat Cricket Rating Awards) में मैथ्यू हेडन ने द्रविड़ को लेकर कहा- वैसे, आप उस असाधारण साझेदारी में वीवीएस लक्ष्मण के साथ पूरे दिन बल्लेबाजी करने के बारे में कुछ कहना जरूर चाहेंगे। हेडन ने आगे कहा- ऑस्ट्रेलिया ने दबाव में राहुल के खिलाफ सब कुछ दांव पर लगा दिया था और उन्होंने बहुत शालीनता, संयम और निष्पक्षता की महान भावना के साथ खेल खेला। एक ऐसे खेल में, जो आपको हर कीमत पर जीतने के लिए प्रेरित कर सकता है। राहुल द्रविड़ ने क्रिकेट के सिद्धांतों और जीवन के सिद्धांतों पर जीत हासिल की है।
4) ENG vs SL: ‘वह एक हाई क्वालिटी वाले खिलाड़ी हैं’ ओली पोप के शतक की जमकर तारीफ करते हुए नजर आए स्टुअर्ट ब्राॅड
इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद, स्काई स्पोर्ट्स के साथ चर्चा करते हुए स्टुअर्ट ब्राॅड ने कहा- मुझे लगता है कि जब आप थोड़ी सी फॉर्म या लय हासिल करने के लिए संघर्ष कर रहे हों, तो घर वापिस आकर बल्लेबाजी करना एक सही उपाय है। अगर वह इन परिस्थितियों में बल्लेबाजी के लिए कहीं भी चुन सकते थे, तो वह ओवल होता। वह एक हाई क्वालिटी वाले खिलाड़ी हैं। एक बार जब वह मैदान पर जाते हैं, तो हमेशा आपके खिलाफ स्कोर बनाते हैं।
5) Duleep Trophy 2024: इधर इंडिया बी ने बनाई मैच पर मजबूत पकड़, तो उधर इंडिया सी ने 4 विकेट से जीता मैच
जारी सीजन का दलीप ट्राॅफी टूर्नामेंट 5 सितंबर से शुरू हो चुका है। पहला मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में इंडिया ए और इंडिया बी के बीच, तो वहीं दूसरा मैच इंडिया सी और इंडिया डी के बीच ग्रामीण विकास ट्रस्ट स्टेडियम, अनंतपुर में खेला जा रहा है। दूसरे मैच के बारे में आपको जानकारी दें तो इंडिया सी ने खेल के तीसरे दिन इंडिया डी के खिलाफ 4 विकेट से जीत हासिल कर ली है। दूसरे दिन के खेल के मुख्य बिंदुओं की बात की जाए, तो मानव सुथार ने इंडिया सी के लिए दूसरी पारी में 7 विकेट झटके हैं, तो इंडिया बी के लिए पंत ने तेजतर्रार अर्धशतक लगाया है।
6) मलिंगा के साथ अपने क्रिकेटिंग करियर को बेहतर करना मेरी जिन्दगी का हाईलाइट था: रुशिल उगारकर
MLC में MI न्यूयॉर्क की ओर से खेलते हुए रुशिल उगारकर ने कहा कि, ‘मलिंगा के साथ काम करना मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी। क्रिकेट के बारे में उन्होंने मुझे काफी चीजों के बारे में बताया, जिसके बारे में मुझे बिल्कुल भी पता नहीं था। MI न्यूयॉर्क के नेट्स में उन्होंने मुझे गेंदबाजी को लेकर काफी महत्वपूर्ण टिप्स दी। यही नहीं हम लोगों ने वीडियो एनालिस्ट के साथ भी काफी अच्छा कार्य किया। मलिंगा ने मुझे कई खिलाड़ियों की कमजोरी के बारे में भी बताया और यही वजह है कि मैंने उस सीजन में शानदार गेंदबाजी की।
7) AFG vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच से पहले अश्विन ने अफगानिस्तान को दिया जीत का मूलमंत्र
अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच को लेकर क्रिकेट जगत में लगातार बयानबाजी हो रही है। इसी क्रम में भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने बयान दिया है। बता दें कि अश्विन का कहना है कि अगर अफगानिस्तान को कीवी जैसी मजबूत टीम के खिलाफ जीत हासिल करनी है, तो उसे अपनी बल्लेबाजी पर विशेष तौर पर ध्यान देना होगा।
8) इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, अब इस साल क्रिकेट नहीं खेलेंगे मार्क वुड, वजह जानकार चौंक जाएंगे आप
इंग्लैंड के सबसे तेज गेंदबाज मार्क वुड दाहिनी कोहनी की हड्डी में लगी चोट के कारण साल 2024 के बचे हुए मैचों से बाहर हो गए हैं। वह पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। श्रीलंका के खिलाफ ओल्ड ट्रैफर्ड में पहले टेस्ट के दौरान गेंदबाजी करते समय दाहिनी जांघ में खिंचाव के कारण वुड को एहतियात के तौर पर मौजूदा श्रीलंका सीरीज से बाहर कर दिया गया था।
9) Duleep Trophy 2024: कुलदीप हुए teasing के शिकार, पंत ने रास्ता रोका-हाथ पकड़ा और अजीबोगरीब आवाज से किया परेशान
Beta
Beta feature