1) “पाकिस्तान को गौतम गंभीर जैसे कोच की जरूरत”- पूर्व लेग स्पिनर ने दी पाक मैनेजमेंट को बड़ी सलाह
दानिश कनेरिया ने PCB को सलाह दी है कि, पाकिस्तान को गौतम गंभीर जैसे सख्त कोच की जरूरत है, जो ऑन फील्ड और ऑफ फील्ड टीम के मसलों को सुलझा सके। पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान ने गैरी कर्स्टन को वाइट-बॉल कोच और जेसन गिलेस्पी को टेस्ट टीम का कोच नियुक्त किया। हालांकि इस बदलाव से पाकिस्तान को कुछ फायदा नहीं हुआ। पाकिस्तान का 2024 के टी20 विश्व कप में प्रदर्शन खराब रहा, जहां वे ग्रुप स्टेज में ही बाहर हो गए। (पढ़ें पूरी खबर)
2) इंग्लैंड के इस ऑलराउंडर ने अचानक लिया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास, विराट से है खास कनेक्शन
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर मोईन अली ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। उनका यह फैसला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी घरेलू सीरीज के लिए व्हाइट बॉल टीम से बाहर किए जाने के बाद आया है। अली पहले ही दो बार टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं लेकिन वनडे वर्ल्ड कप 2023 और टी20 वर्ल्ड कप 2024 दोनों में इंग्लैंड के लिए खेले थे। (पढ़ें पूरी खबर)
3) मिचेल मार्श ने इंग्लैंड सीरीज के लिए स्कॉटलैंड की जनता से क्यों की ऑस्ट्रेलिया का समर्थन करने की अपील? जानें
तीसरे टी20 मैच के बाद, कप्तान मिचेल मार्श ने टीम के सकारात्मक पहलुओं पर जोर दिया और कहा कि युवाओं ने अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में कहा कि, यह एक शानदार सप्ताह था, इस युवा टीम के साथ बहुत सारे अवसर मिले। खिलाड़ियों ने अलग-अलग मौकों पर आगे बढ़कर अच्छा प्रदर्शन किया और अच्छा ऑल-राउंड क्रिकेट खेला। स्कॉटलैंड और स्कॉटिश क्रिकेट को धन्यवाद देने का यह एक अच्छा अवसर है। (पढ़ें पूरी खबर)
4) दलीप ट्रॉफी में खेलने वाले बड़े नामों पर पूर्व भारतीय स्टार का बयान, कहा “खिलाड़ियों की संख्या देखकर…”
विजय दहिया ने दलीप ट्रॉफी खेलने वाले खिलाड़ियों की तारीफ की। इसके साथ ही विजय दहिया ने इंटरव्यू में कहा कि, ‘घरेलू टूर्नामेंट खेल के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। मैं समझ सकता हूं कि जब खिलाड़ी व्यस्त कार्यक्रम के तहत खेल रहे होते हैं तो वे बाहर बैठना पसंद करते हैं, लेकिन इस साल की दलीप ट्रॉफी सीजन की पहली प्रतियोगिता थी। जब आप टीम में आने वाले किसी युवा खिलाड़ी का आकलन करना चाहते हैं तो मजबूत गेंदबाजों के खिलाफ उसके रनों का मूल्य अधिक होता है। मैं इस साल दलीप ट्रॉफी में खेल रहे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की संख्या देखकर खुश हूं।’ (पढ़ें पूरी खबर)
5) “विराट जीतना चाहता है, चाहे कुछ भी हो….नवीन एक फाइटर हैं”- LSG के ऑलराउंडर ने कोहली-नवीन की लड़ाई को लेकर किया खुलासा
कृष्णप्पा गौतम ने क्रिकट्रैकर के साथ एक विशेष बातचीत में कहा कि, “यह खेल का एक अभिन्न अंग है। ऐसा हीट ऑफ द मोमेंट के कारण हुआ. विराट तो विराट हैं, हम सब जानते हैं कि उनमें कितना जुनून है। वह जीतना चाहता है, चाहे कुछ भी हो। वैसे ही नवीन एक फाइटर हैं. मुझे लगता है कि इस तरह के विवाद हाई प्रेशर वाले मैचों में होते हैं।” (पढ़ें पूरी खबर)
6) स्कॉट स्टाइरिस ने IPL 2008 में डेक्कन चार्जर्स में रोहित शर्मा के दिनों को याद करते हुए कहा: “मैंने देखा कि इस…”
न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर स्कॉट स्टाइरिस ने क्रिकेट डॉट कॉम से बातचीत में कहा, यह (आईपीएल 2008) मेरा पहला मौका था जब मैं टीम का साथी बना और रोहित शर्मा को देखा और सुना। वह डेक्कन चार्जर्स में हमारे साथ था। उस समय वह 19 या 20 साल का था और मैं तभी समझ गया था कि यह लड़का कुछ खास है। मैं अभी श्रीलंका से वापस आया हूँ, जहाँ मैंने भारत बनाम श्रीलंका मैच में कमेंट्री की थी, वहाँ उससे मिला और वह अब भी वही है जो 16 साल पहले था। (पढ़ें पूरी खबर)
7) BCCI ने 21 साल के ऑफ स्पिनर हिमांशु सिंह को तुरंत इंडिया कैंप में बुलाया, अश्विन को कर सकता है रिप्लेस!
बीसीसीआई ने मुंबई के युवा ऑफ स्पिनर हिमांशु सिंह (Himanshu Singh) को बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से शुरू होने वाले पहले टेस्ट से पहले चेन्नई में टीम इंडिया के शिविर में शामिल होने के लिए कहा है। एक सूत्र ने बताया कि, “शिविर के लिए चुने गए सभी खिलाड़ियों को 12 सितंबर को चेन्नई पहुंचने के लिए कहा गया है। दलीप ट्रॉफी में खेलने वाले खिलाड़ी पहले मैच के बाद चेन्नई के लिए रवाना होंगे।” (पढ़ें पूरी खबर)
8) लंदन में फैन को देख घबरा गए Virat Kohli, वाइफ अनुष्का को तुरंत किया इशारा
काफी दिनोंं से Virat Kohli लंदन में अपने परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं, ऐसे में उनका कोई ना कोई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ ही जाता है। इसी कड़ी में कोहली का एक नया वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ये बल्लेबाज शायद किसी को देखकर घबरा गया है। (पढ़ें पूरी खबर)
9) युवराज सिंह को आया Shubman Gill पर प्यार, खास मौके पर बल्लेबाज के लिए पोस्ट शेयर किया शानदार
टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज Shubman Gill आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं, जहां इस खास मौके पर साथी खिलाड़ी गिल को विश कर रहे हैं। इसी कड़ी में युवराज सिंह ने भी गिल के लिए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जो फैन्स के बीच काफी वायरल हो रहा है और पसंद भी किया जा रहा है। (पढ़ें पूरी खबर)
10) Yuzvendra Chahal को सता रही है Dhanashree की याद, इंस्टा स्टोरी पर लिखी वाइफ के लिए खास बात
टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज Yuzvendra Chahal को सोशल मीडिया के जरिए भी खबरों में बने रहना आता है, साथ ही कई बार वो अपनी वाइफ Dhanashree Verma के कारण भी सुर्खियां बटोर लेते हैं। ऐसा ही कुछ इस बार भी देखने को मिला है, जहां स्पिनर चहल ने एक ऐसी इंस्टा स्टोरी शेयर कर दी है जो फैन्स के बीच काफी वायरल हो रही है। (पढ़ें पूरी खबर)