Skip to main content

ताजा खबर

सितंबर 02 Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट की दुनिया से

सितंबर 02 Evening न्यूज हेडलाइंस आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट की दुनिया से
(Photo Source: X/Twitter)

1) “वो हाल करके छोड़ूंगा दुनिया थूकेगी तुझ पर…”- वर्ल्ड कप विनिंग कप्तान को लेकर योगराज सिंह का विवादित बयान

युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने हाल ही एक इंटरव्यू दिया है जिसमें वह दो भारत के दो दिग्गज कप्तान कपिल देव और एमएस धोनी को लेकर तीखी बयानबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। वैसे तो माही को लेकर अकसर योगराज का गुस्सा फूटता रहता है, लेकिन इस बार उन्होंने कपिल देव के खिलाफ भी काफी कुछ कहा है। उन्होंने इंटरव्यू में यह तक कह दिया कि मैं कपिल का वो हाल करके छोड़ूंगा दुनिया थूकेगी तुझ पर। (पढ़ें पूरी खबर)

2) मैसूर वॉरियर्स ने बेंगलुरु ब्लास्टर्स को मात देकर जीता महाराजा ट्रॉफी 2024 का खिताब, 3 खिलाड़ी बने जीत के हीरो

महाराजा ट्रॉफी 2024 टूर्नामेंट का शानदार समापन हो गया है। रविवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में मैसूर वॉरियर्स ने बेंगलुरु ब्लास्टर्स पर 45 रनों की शानदार जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया। इस जीत में करुण नायर, एसयू कार्तिक और मनोज भंडागे ने जहां बल्लेबाजी में अपना जलवा बिखेरा, वहीं विद्याधर पाटिल और कृष्णप्पा गौतम ने गेंदबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन कर मैसूर वॉरियर्स को ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाई। (पढ़ें पूरी खबर)

3) दूसरे कैच छोड़े तो चिल्ला रहे थे कप्तान शान मसूद, जब खुद से छूटा आसान कैच तो फिर हुआ ये.. वीडियो देखें

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच जारी दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने एक बार फिर गलती कर दी है। इस बार मेजबान टीम के कप्तान शान मसूद ने एक आसान कैच छोड़ दिया। पूरे दिन खराब फील्डिंग के बीच मसूद भी इस गलती से खुद को बचा नहीं पाए। यह घटना बांग्लादेश की पहली पारी के 75वें ओवर में हुई। बल्लेबाज मेहदी हसन मिराज ने गेंद को डिफ्लेक्ट करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने गलती से मसूद को एक आसान कैच दे दिया। हालांकि, पाकिस्तान के कप्तान इस कैच को पकड़ने में नाकाम रहे। (पढ़ें पूरी खबर)

4) “गौती भाई बहुत ही गंभीर हैं….लेकिन रोहित….”- टीम इंडिया के इस प्लेयर ने बताई गौतम गंभीर और रोहित शर्मा के बीच समानताएं

बांग्लादेश सीरीज से पहले भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने पत्रकार विमल कुमार के साथ एक बातचीत में रोहित और गंभीर की कप्तानी शैली पर अपने विचार साझा किए। अश्विन ने इस बात पर प्रकाश डाला कि दोनों के पास तेज क्रिकेट दिमाग है, लेकिन लीडरशिप के प्रति उनका अप्रोच बिल्कुल अलग है। अश्विन ने कहा, “गौती भाई बहुत ही गंभीर हैं। रोहित और गौती भाई की कप्तानी में समानताएं हैं, लेकिन रोहित इसे हल्का रखते हैं। गौती भाई एक गंभीर व्यक्ति हैं।” (पढ़ें पूरी खबर)

5) “हमें पता चल जाएगा कि वो उनकी जगह ले पाते हैं या नहीं”- DK ने बताया पुजारा और रहाणे के रिप्लेसमेंट का नाम

क्रिकबज के Q&A सेशन के दौरान दिनेश कार्तिक ने कहा, “शुभमन गिल और सरफराज खान। इन दोनों बल्लेबाजों ने हाल ही में साल की शुरुआत में हुई घरेलू सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है। मुझे लगता है कि वे दोनों निश्चित रूप से ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेंगे और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे। हमें पता चल जाएगा कि वे अजिंक्य और पुज्जी (पुजारा) दोनों की जगह ले पाते हैं या नहीं। उन्हें बड़ी भूमिका निभानी है, लेकिन उनमें क्वालिटी और कैलिबर है।” (पढ़ें पूरी खबर)

6) Updated WTC Points Table: इंग्लैंड की जीत से इस टीम को हुआ फायदा! क्या टीम इंडिया के लिए बढ़ी टेंशन?

इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने 190 रनों से शानदार जीत हासिल की। हालांकि, इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद इंग्लैंड की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Points Table) की रैंकिंग में कोई खास सुधार नहीं हुआ है। वहीं, इस हार के कारण श्रीलंका की टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप तालिका में भारी नुकसान उठाना पड़ा। इंग्लैंड से हारने के बाद श्रीलंका की टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप तालिका में सातवें स्थान पर खिसक गई है। (पढ़ें पूरी खबर)

7) VIDEO: “मेरी फिटनेस का राज”- 79 वर्षीय पिता के साथ क्रिकेट खेलते हुए नजर आए कैफ

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने सोशल मीडिया पर एक स्पेशल वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके पिता 79 साल की उम्र में भी बल्ला चलाते हुए दिख रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि तारिफ भाई के छक्कों की पूरा इलाहाबाद (अब प्रयागराज) बात करता है। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर इस वक्त काफी तेजी से वायरल हो रहा है। (पढ़ें पूरी खबर)

8) एमएस धोनी और रोहित शर्मा की कप्तानी में क्या है बड़ा अंतर, हरभजन सिंह ने किए चौंकाने वाले खुलासे

भारतीय क्रिकेट के इतिहास में एमएस धोनी और रोहित शर्मा को महान कप्तानों के रूप में जाना जाता है। दोनों के नाम के आगे विश्व कप विजेता कप्तान का टैग लगा हुआ है। हरभजन सिंह को एमएस धोनी और रोहित शर्मा दोनों के नेतृत्व में खेलने का अनुभव है। हरभजन सिंह ने कहा, “धोनी और रोहित दोनों अलग-अलग प्रकार के लीडर हैं। एमएस धोनी कभी भी किसी फील्डर के पास जाकर नहीं पूछेंगे, ‘आपको कौन सी फील्डिंग चाहिए?’ वह आपको गलतियों से सीखने का मौका देते हैं।” (पढ़ें पूरी खबर)

9) “लगता है बांग्लादेश आया ही है पाकिस्तान…..”- अहमद शहजाद ने लगाई पाकिस्तानी प्लेयर्स की क्लास

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच रावलपिंडी में खेला जा रहा है। मैच के तीसरे दिन पाकिस्तान मजबूत स्थिति में नजर आ रहा था, लेकिन इसके बाद बांग्लादेश ने जबरदस्त वापसी करते हुए इस मैच को और रोमांचक बना दिया। इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद ने पाकिस्तान टीम की जमकर आलोचना की है। अहमद शहजाद ने कहा, ‘पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ एक और रिकॉर्ड बनवा दिया। मुझे तो ऐसे ही लग रहा है, जैसे बांग्लादेश आया ही है रिकॉर्ड बनाने के लिए। (पढ़ें पूरी खबर)

10) PAK vs BAN: “यह मेरी सर्वश्रेष्ठ पारी नहीं है…”, दूसरे टेस्ट में शतक जड़ने के बाद लिटन दास ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट में लिटन दास ने 228 गेंदों में 138 रनों की कमाल पारी खेली। बल्लेबाज ने अपनी पारी को लेकर बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा है कि वह खुश है लेकिन यह उनकी बेस्ट पारी बिल्कुल भी नहीं है। लिटन दास ने दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन के खेल के बाद इंडिया टूडे पर बात करते हुए कहा, वास्तव में नहीं (मेरी सर्वश्रेष्ठ पारी) मैंने श्रीलंका के खिलाफ 141 रन बनाए, तब भी यही स्थिति थी। यह एक अच्छा स्कोर है। मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे मौका मिला और मैं खुश हूं। (पढ़ें पूरी खबर)

আরো ताजा खबर

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में इन 3 टीमों को करना चाहिए मोहम्मद शमी पर टारगेट

Mohammad Shami (Pic Source-Twitter)मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) चोट के लगभग एक साल बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर रहे हैं। उन्होंने रणजी ट्रॉफी में बंगाली की ओर से खेलते...

Ranji Trophy के दूसरे फेस में मुंबई के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं तुषार देशपांडे 

Tushar Deshpande. (Photo Source: Twitter)रणजी ट्राॅफी के दूसरे फेज में मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande) खेलते हुए नजर आ सकते हैं। गौरतलब...

Ranji Trophy 2024-25: राउंड 5 दूसरे दिन के खेल के बाद देखें सभी टीमों के स्कोरकार्ड

Ranji Trophy 2024-25 (Image Credit- Twitter X)आज 14 नवंबर, गुरूवार को जारी रणजी ट्राॅफी सीजन राउंड 5 का दूसरे दिन का खेल खत्म हुआ। खेल में आज के दिन विभिन्न...

IPL 2025: आरसीबी से रिलीज किए गए 3 खिलाड़ी, जिन्हें खरीदने के लिए टीमों के बीच देखने को मिलेगी जंग

Glenn Maxwell (Image Credit- Twitter X)आईपीएल 2025 के लिए काफी तेजी से तैयारी चल रही हैं। इसी क्रम में टूर्नामेंट के आगामी सीजन के लिए ऑक्शन 24 और 25 नवंबर...