Team India (Pic Source-X)
ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच पांचवा और अंतिम टेस्ट मैच 3 जनवरी से सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर शुरू हो रहा है। यह मैच जीतना दोनों ही टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। बता दें कि, अगर टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह बनानी है तो उन्हें सिडनी टेस्ट को अपने नाम करना होगा।
इन दोनों टीमों के बीच मेलबर्न में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने धमाकेदार तरीके से जीत दर्ज की थी। टीम इंडिया के खिलाड़ी भले ही मेलबर्न में अपनी छाप ना छोड़ पाई हो लेकिन सिडनी टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करना चाहेंगे।
सिडनी टेस्ट के शुरू होने से पहले बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा की है जिसमें टीम के सभी खिलाड़ी जमकर अभ्यास कर रहे हैं। इस वीडियो में कई भारतीय खिलाड़ियों को अभ्यास सत्र के दौरान जमकर पसीना बहाते हुए देखा जा सकता है।
बीसीसीआई ने इस वीडियो को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा करते हुए इसके कैप्शन पर लिखा कि, ‘सिडनी, पांचवे और फाइनल टेस्ट के लिए सब तैयार है।’
यह रही वीडियो:
📍 Sydney
𝗔𝗹𝗹 𝗦𝗲𝘁 𝗳𝗼𝗿 𝘁𝗵𝗲 5⃣𝘁𝗵 & 𝗙𝗶𝗻𝗮𝗹 𝗧𝗲𝘀𝘁! 👍 👍#TeamIndia | #AUSvIND pic.twitter.com/zJ02MmpAST
— BCCI (@BCCI) January 2, 2025
पर्थ में इन दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट खेला गया था जिसको टीम इंडिया ने अपने नाम किया था। हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने जबरदस्त वापसी करते हुए दूसरे टेस्ट को अपने नाम किया। ब्रिस्बेन में खेला गया तीसरा टेस्ट बारिश की वजह से ड्रॉ हो गया था जबकि चौथे टेस्ट को भी मेजबान ने जीत लिया।
अब यह देखना बेहद जरूरी है की टीम इंडिया पांचवें और अंतिम टेस्ट में कैसा प्रदर्शन करती है? आगामी टेस्ट में सभी खिलाड़ियों को जबरदस्त प्रदर्शन करना ही होगा। ऐसी रिपोर्ट सामने आ रही है कि रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे और उनकी जगह भारतीय टीम की कप्तानी जसप्रीत बुमराह करते हुए नजर आएंगे। यह देखना बेहद जरूरी है कि अगर जसप्रीत बुमराह सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी करते हैं तो वो महत्वपूर्ण फैसला किस प्रकार लेंगे?