David Warner (Pic Source-Twitter)
ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज डेविड वार्नर बिग बैश लीग 2023-24 सीजन में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर हेलीकॉप्टर के जरिए शानदार एंट्री लेंगे। बता दें, डेविड वार्नर इस समय खेली जा रही इस लीग में सिडनी थंडर की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे और टीम का अगला मैच सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ है।
यही नहीं जैसे ही डेविड वार्नर हेलीकॉप्टर के जरिए सिडनी ग्राउंड में आएंगे वैसे ही उनके लिए ‘Thanks Dave’ लोगो को भी आउटफील्ड में देखा जाएगा। अगर मौसम का साथ रहा तो हंटर वैली में अपने भाई की शादी के बाद वो सेसनॉक हवाई अड्डे पहुंचेंगे जहां से उनका हेलीकॉप्टर शाम करीब 5 बजे निकलेगा। डेविड वार्नर हॉलीवुड स्टाइल में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में एंट्री लेंगे।
बता दें, सिडनी थंडर ने अभी तक बिग बैश लीग में 7 मैच खेले हैं और सिर्फ एक में जीत दर्ज की है। टीम इस समय अंक तालिका में सातवें पायदान पर है। अभी उन्हें इस सीजन में तीन लीग मैच और खेलने हैं। इन तीनों ही मैच में डेविड वार्नर सिडनी थंडर की ओर से खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
डेविड वार्नर की एंट्री पूरी हॉलीवुड स्टाइल में होगी: सीन एबॉट
ESPNक्रिकइंफो के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के शानदार तेज गेंदबाज सीन एबॉट ने कहा कि, ‘डेविड वार्नर खुद काफी फिल्मी टाइप के हैं और उन्हें हॉलीवुड एंट्री मिलेगी। मुझे अच्छा लग रहा है कि यह लोग ऐसा कर रहे हैं क्योंकि अपने देश में जितने भी क्रिकेट के फैंस हैं वो डेविड वार्नर को बिग बैश लीग में खेलते हुए देखना चाहते हैं और मैं भी उनके खिलाफ गेंदबाजी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं। वो इस दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं और काफी लंबे समय तक उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।
हाल ही में डेविड वार्नर ने अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट और वनडे क्रिकेट से संन्यास लिया है। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट सीरीज पाकिस्तान के खिलाफ खेली थी जिसको ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से अपने नाम किया।