BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

सिख समुदाय पर की गई टिप्पणी को लेकर हरभजन सिंह ने कामरान अकमल के साथ की गंभीर बातचीत, देखें वायरल वीडियो 

सिख समुदाय पर की गई टिप्पणी को लेकर हरभजन सिंह ने कामरान अकमल के साथ की गंभीर बातचीत, देखें वायरल वीडियो 

सिख समुदाय पर की गई टिप्पणी को लेकर हरभजन सिंह ने कामरान अकमल के साथ की गंभीर बातचीत, देखें वायरल वीडियो 

Harbhajan Singh and Kamran Akmal (Image Credit- Twitter X)

WCL 2024: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज हरभजन सिंह (Harbhajan Singh), जारी वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के इतर पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल (Kamran Akmal) के साथ एक गंभीर चर्चा करते हुए नजर आए हैं।

गौरतलब है कि पिछले महीने जब भारत और पाकिस्तान का टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान मैच हुआ था, तो अकमल ने भारतीय गेंदबाज अर्शदीप सिंह और सिख समुदाय पर अप्रिय टिप्पणी की थी। तो वही इस कमेंट के बाद अकमल की क्रिकेट जगत में काफी आलोचना देखने को मिली थी।

पाकिस्तान की एक टीवी चैनल पर मैच एक्सपर्ट के रूप में आए अकमल ने भारतीय गेंदबाज को लेकर कहा- कुछ भी हो सकता है, देखें लास्ट ओवर अर्शदीप सिंह ने करना है, वैसे उसका रिदम कुछ ठीक नहीं हैं और 12 भी बज गए हैं।

तो वहीं इस अप्रिय कमेंट के बाद हरभजन सिंह ने कामरान अकमल की क्लास लगाते हुए कहा था कि लख दी लानत तेरे ते कामरान अकमल, अपना गंदा मुंह खोलने से पहले तुम्हें सिखों का इतिहास जानना चाहिए। हम सिखों ने आपकी माताओं और बहनों को तब बचाया जब आक्रमणकारियों ने उनका अपहरण कर लिया था, समय हमेशा 12 बजे था। आप लोगों को शर्म आनी चाहिए। थोड़ा तो आभारी रहें।

लेकिन अब जब WCL 2024 के दौरान इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच मैच खेला गया, तो इस दौरान हरभजन सिंह कामरान अकमल के साथ गंभीर चर्चा करते हुए नजर आए, जिसकी वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

देखें इस घटना की वायरल वीडियो

दूसरी ओर, आपको इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच खेले गए इस मैच के बारे में जानकारी दें, तो 6 जुलाई को बर्मिंघम एजबस्टन में खेले गए इस मैच में इंडिया चैंपियंस को 68 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 244 रनों का लक्ष्य इंडिया के सामने जीत के लिए रखा, लेकिन जब टीम इस टारगेट का पीछा करने उतरी तो वह सिर्फ 175 रन ही बना पाई।

Exit mobile version