Sikandar Raza (Image Credit- Twitter X)
जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑलराउंडर खिलाड़ी सिकंदर रजा (Sikandar Raza) ने आईपीएल को लेकर बड़ा बयान दिया है। बता दें कि रजा ने कहा है कि क्रिकेट फैंस के मामले में आईपीएल के सामने कोई भी क्रिकेट लीग नहीं टिकती है।
गौरतलब है कि सिकंदर रजा आईपीएल के 16वें सीजन में पंजाब किंग्स के लिए खेले थे, यहां पर रजा ने गेंद और बल्ले से काफी अच्छा प्रदर्शन किया। साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ एक महत्वपूर्ण मैच में रजा ने अपने प्रदर्शन टीम से टीम को जीत भी दिलाई थी।
सिकंदर रजा ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि इंटरनेशनल टी20 लीग के जारी सीजन में दुबई कैपिटल्स के लिए खेलने वाले सिकंदर रजा ने स्पोर्ट्सनाउ के हवाले से कहा- क्रिकेट खेलने से बेहतर कोई भी तैयारी नहीं है। जाहिर तौर पर ILT20 एक शानदार लीग है।
मैं इसके बाद पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) खेलने जा रहा हूं, आईपीएल से पहले मेरे पास तैयारी पुख्ता करने के लिए ILT20 और PSL है। आप यहां पर ऑप्शन भी चुन सकते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि आईपीएल से पहले मेरी तैयारी यहां पर बहुत अच्छी हो सकती है।
रजा ने आगे कहा- IPL को लेकर मैं बस यही सोचता हूं कि टूर्नामेंट में सभी खिलाड़ियों की उपलब्धता सच में इसे खास बनाती है। हम जो भी मैच खेलते हैं, वहां पर भारी संख्या में फैंस आते हैं और अपनी टीम को सपोर्ट करते है। यही चीज आईपीएल को अलग बनाती है। फैंस की बात है तो आईपीएल के करीब सिर्फ पीएसएल है। लेकिन आईपीएल कुछ मायनों में सभी लीगों से आगे है।
तो वहीं आईपीएल में सिकंदर के प्रदर्शन के बारे में आपको जानकारी दें, तो रजा ने पिछले सीजन कुल 7 मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 141.84 के स्ट्राइक रेट से कुल 139 रन बनाए थे और 3 विकेट भी अपने नाम किए थे।