Rinku Singh (Image Credit- Instagram)
Rinku Singh धीरे-धीरे टीम इंडिया के प्रमुख बल्लेबाज बनते जा रहे हैं, खासकर टी20 क्रिकेट में। ऐसे में ये खिलाड़ी भगवान पर काफी भरोसा रखता है, ऐसा ही भरोसा उनको नए साल यानी की 2025 में भी होगा। अब इसी से जुड़ी एक इंस्टा स्टोरी बल्लेबाज ने शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपने खास शब्द लिखे हैं।
काफी मुश्किलों का सामना किया है Rinku Singh ने
जी हां, Rinku Singh ने अपने सफर में काफी मुश्किलों का सामना किया है, वहीं उनके परिवार की आर्थिक स्थिति भी ज्यादा मजबूत नहीं थी। लेकिन उसके बाद भी उन्होंने हार नही मानी थी, जिसका नतीजा आज सभी के सामने है। साथ ही रिंकू हर बार बोलते हैं कि उनका जीवन सिर्फ और सिर्फ KKR टीम के कारण बदला है। पिछले सीजन तक KKR टीम रिंकू को 55 लाख की सैलेरी देती थी, लेकिन इस टीम ने अब रिंकू को 13 करोड़ की रकम में रिटेन किया है। ऐसे में देखना होगा की उनका 2025 के सीजन में प्रदर्शन कैसा रहता है।
God’s Plan वाले Rinku Singh की इंस्टा स्टोरी नहीं देखी क्या आपने?
*Rinku Singh बार-बार बोलते हैं कि सब कुछ God’s Plan के तहत होता है जीवन में।
*ऐसे में नए साल के मौके पर रिंकू ने इसी से जुड़ी तस्वीर इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है।
*तस्वीर में एक भक्त को भगवान हनुमान जी आर्शीवाद देते हुए नजर आ रहे हैं।
*रिंकू सिंह ने नजर ना लगने वाली इमोजी के साथ लिखा- God’s Plan 2025।
2 बड़ी ट्रॉफी उठाई थी रिंकू ने साल 2024 में
दूसरी ओर साल 2024 रिंकू सिंह के लिए काफी ज्यादा शानदार रहा, इस दौरान उन्होंने 2 बड़ी ट्रॉफी अपने नाम की। पहली ट्रॉफी IPL की थी, जो 2024 में KKR ने जीती थी और रिंकू सिंह इस टीम का हिस्सा थे। वहीं दूसरी ट्रॉफी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की थी, जिसके फाइनल में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को मात दी थी। वहीं रिंकू टी20 वर्ल्ड कप के लिए रिजर्व खिलाड़ियों का हिस्सा थे और फाइनल के दौरान वो स्टेडियम में बैठकर मैच देख रहे थे।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी के साथ बल्लेबाज की तस्वीर
View this post on Instagram
A post shared by Rinku 🧿🇮🇳 (@rinkukumar12)