Shreyas Iyer (Image Credit- Instagram)
Shreyas Iyer के लिए साल 2024 काफी सही रहा, जहां उन्होंने IPL से लेकर घरेलू क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ी। लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में उनको काफी कम मौके मिले, वहीं अब अय्यर ने एक खास पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में कुछ तस्वीरें शामिल हैं, जिसके जरिए उन्होंने साल 2024 का सफर दिखाया है।
कमाल ही कर दिया Shreyas Iyer ने इस साल
जी हां, Shreyas Iyer ने इस साल IPL में KKR टीम की कप्तानी की थी, जहां उनकी कप्तानी में टीम ने खिताब जीता। उसके बाद उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई टीम की कप्तानी की, तो मुंबई टीम ने वो खिताब भी अपने नाम कर लिया है। साथ ही साल 2024 में उनकी कमाई के मामले में बल्ले-बल्ले हो गई, जहां पंजाब टीम ने उनको मेगा ऑक्शन में 26.75 करोड़ की भारी रकम में अपने नाम किया था। साथ ही इस साल उनका BCCI से भी विवाद हुआ था और वो उनका नाम बोर्ड के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी हट गया था।
कुछ ऐसा रहा Shreyas Iyer के लिए साल 2024
*Shreyas Iyer ने एक इंस्टापोस्ट के जरिए अपनी कई सारी तस्वीरें शेयर की हैं।
*तस्वीरों के जरिए दिखाया उन्होंने साल 2024 का सफर, पंजाब टीम ने भी किया कमेंट।
*SMAT की ट्रॉफी के अलावा अय्यर की पंजाब टीम की जर्सी के साथ में तस्वीर है।
*एक तस्वीर में IPL ट्रॉफी के साथ दिखी श्रेयस की माता जी, टेस्ट जर्सी में थी बल्लेबाज की तस्वीर।
Shreyas Iyer का ये पोस्ट आप लोग भी देखो
View this post on Instagram
A post shared by Shreyas Iyer (@shreyasiyer96)
मोहम्मद शमी ने भी शेयर की एक खास रील वीडियो
दूसरी ओर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी अपने इंस्टा अकाउंट पर एक रील शेयर की है, इस रील के जरिए उन्होंने साल 2024 के अपने हर एक महीने का सफर दिखाया है। वैसे शमी ने इस साल एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है, उन्होंने टीम इंडिया से अपना आखिरी मैच साल 2023 में खेला था और इस साल उन्होंने सिर्फ घरेलू क्रिकेट ही खेला है। वहीं IPL में अब वो SRH टीम से खेलते हुए नजर आने वाले हैं।
एक नजर डालते हैं शमी की रील वीडियो पर
View this post on Instagram
A post shared by 𝕸𝖔𝖍𝖆𝖒𝖒𝖆𝖉 𝖘𝖍𝖆𝖒𝖎 (@mdshami.11)