BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

साल 2023 रहा है Pat Cummins के नाम, 2 खिताब जीतने के बाद किया नोट छापने का काम

साल 2023 रहा है Pat Cummins के नाम 2 खिताब जीतने के बाद किया नोट छापने का काम

#image_title

Pat Cummins And Kavya Maran (Image Credit- instagram)

दुबई में जारी IPL ऑक्शन में इस बार खिलाड़ियों पर टीमों ने भारी रकम खर्च की है, जिसका सबसे बड़ा फायदा अभी तक Pat Cummins को हुआ है। ऑस्ट्रेलिया टीम के इस कप्तान पर पैसों जमकर बारिश हुई है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर जगह इस खिलाड़ी का नाम Trend कर रहा है।

SRH टीम ने खरीदा है Pat Cummins को

जी हां, लगातार कई सालों से IPL में फेल हो रही SRH टीम ने इस बार बड़ा दांव खेला है, जहां इस टीम ने वर्ल्ड कप जीतने वाले कप्तान Pat Cummins को अपने नाम किया है। कमिंस के अलावा इस टीम ने Travis Head के लिए भी काफी पैसे लगाए हैं और Travis को टीम ने 6 करोड़ से ज्यादा की राशि में खरीदा है।

अपनी लाइफ में साल 2023 को हमेशा याद रखेंगे Pat Cummins

*IPL ऑक्शन में SRH टीम ने Pat Cummins को 20 करोड़ से ज्यादा में खरीदा।
*इस खिलाड़ी के लिए क्रिकेट करियर के लिहाज से शानदार रहा है साल 2023।
*इसी साल ऑस्ट्रेलिया टीम ने कमिंस की कप्तानी में जीता था WTC का खिताब ।
*कुछ ही दिनों पहले टीम इंडिया को हरा कर कमिंस की टीम ने जीता था वर्ल्ड कप।

Pat Cummins के लिए SRH टीम का सोशल मीडिया पोस्ट

View this post on Instagram

A post shared by SunRisers Hyderabad (@sunrisershyd)

टीम में शामिल होते इस खिलाड़ी का वीडियो आया सामने

View this post on Instagram

A post shared by SunRisers Hyderabad (@sunrisershyd)

फैन्स ने किया SRH टीम को Troll

दूसरी ओर जैसे ही पैट कमिंस को 20 करोड़ से ज्यादा की रकम में SRH टीम ने खरीदा, वैसे ही सोशल मीडिया पर इस टीम को फैन्स ने Troll करना शुरू कर दिया। साथ ही अब हर जगह Kavya Maran को लेकर अलग-अलग मीम्स बनाए जा रहे हैं, जो काफी वायरल भी हो रहे हैं। वैैसे IPL में कई सालों से ये टीम आखिरी स्थान पर चल रही है, हर सीजन में टीम का कप्तान बदल रहा है लेकिन टीम के प्रदर्शन में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं हो रहा है। देखना अहम होगा की इन बड़े खिलाड़ियों के आने से क्या टीम की किस्मत भी बदलेगी।

यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें

Exit mobile version