Virat Kohli (Source X)
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज Virat Kohli को घरेलू क्रिकेट खेले काफी साल हो गए हैं. जहां टीम इंडिया के साथ लगातार बने रहने के कारण कोहली को 10-12 साल में घरेलू क्रिकेट खेलने का समय ही नहीं मिला। दूसरी ओर अब कुछ ऐसा हो गया है, जिसे देखकर और पढ़कर विराट के फैन्स काफी ज्यादा उत्साहित हो गए हैं, साथ ही इस समय एक खास लिस्ट काफी तेजी से वायरल हो रही है।
पहले टेस्ट मैच में फ्लॉप रहे थे Virat Kohli
दूसरी ओर बांग्लादेश के खिलाफ जारी पहले टेस्ट सीरीज के पहले मैच में Virat Kohli अपने बल्ले से सुपर फ्लॉप साबित हुए थे, जहां पहली पारी में वो 6 रन पर आउट हो गए थे और दूसरी पारी में उन्होंने सिर्फ 17 रन बनाए थे। ऐसे में कानपुर टेस्ट में विराट कोहली से काफी ज्यादा उम्मीदें हैं, वैसे टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच सिर्फ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज है और इस सीरीज में अभी रोहित की टीम 1-0 से आगे चल रही है चेन्नई टेस्ट जीतकर।
Virat Kohli सालों बाद रणजी ट्रॉफी खेलने वाले हैं?
*रणजी ट्रॉफी 2024-25 के लिए दिल्ली टीम ने किया संभावित खिलाड़ियों के नाम का ऐलान।
*जहां संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट में सालों बाद आया बल्लेबाज Virat Kohli का नाम।
*लेकिन विराट नहीं खेल पाएंगे रणजी मैच, उस समय है न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज।
*विराट ने आखिरी रणजी मैच साल 2012 में उत्तर प्रदेश टीम के खिलाफ खेला था।
*दूसरी ओर कोहली के अलावा इस टीम में Rishabh Pant का नाम भी आया है।
एक बड़ा नाम गायब है इस बार
वहीं दिल्ली ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 के लिए अपने संभावित खिलाड़ियों में अनुभवी खिलाड़ी ईशांत शर्मा का नाम नहीं रखा है, साल 2023 में ईशांत ने रणजी ट्रॉफी खेली थी। दूसरी ओर इस खिलाड़ी को टीम इंडिया से खेले कई साल हो गए हैं , जहां ईशांत ने साल 2021 में टीम इंडिया से अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था और वो टेस्ट मैच न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ था। उसके बाद उनकी भारतीय टीम में वापसी नहीं हुई, साथ ही वो 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेल चुके हैं अपने करियर में।
यहां पर आया है Virat Kohli का नाम
View this post on Instagram
A post shared by DDCA Insider (@ddca.insider)
हाल ही में कानपुर पहुंचे हैं विराट कोहली
View this post on Instagram
A post shared by Virat Kohli Fan Page (@wrognxvirat)