Bhuvneshwar Kumar (Pic Source-Twitter)
इस समय उत्तर प्रदेश और बंगाल के बीच रणजी ट्रॉफी 2023-24 सीजन का बेहतरीन मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने जबर्दस्त गेंदबाजी करते हुए पहली पारी में पांच विकेट हासिल कर लिए है।
बता दें, भुवनेश्वर कुमार ने काफी लंबे समय के बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी की और अपनी शानदार गेंदबाजी से बंगाल के 5 खिलाड़ियों को वापस पवेलियन की राह दिखाई। इस मुकाबले में उत्तर प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर मात्र 60 रन बनाए। टीम की ओर से सिर्फ तीन ही बल्लेबाज 10 रन का आंकड़ा पार कर पाए।
उत्तर प्रदेश की ओर से सलामी बल्लेबाज समर्थ सिंह ने 41 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 13 रन बनाए। कप्तान नितीश राणा और आर्यन जुयल ने 11 रन -11 रन बनाए। बंगाल की ओर से मोहम्मद कैफ ने 14 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए जबकि सूरज सिंधु जायसवाल ने तीन विकेट झटके। दो विकेट ईशान पोरेल ने अपने नाम किए।
जवाब में पहले दिन का खेल खत्म होने तक बंगाल ने 95 रन पर अपने पांच विकेट खो दिए हैं। उत्तर प्रदेश की ओर से यह पांचो ही विकेट अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने अपने नाम किए।
SWING KING Bhuvneshwar Kumar is back 🔥🔥🔥🔥🔥
He made a fantastic return to red ball cricket after almost 6 years in a style by taking a 5 wicket haul against Bengal in the #RanjiTrophy for UP.@BhuviOfficial ❤️🥹pic.twitter.com/MN03rteLFr— SkyWalkerWgl✨ (@skywalkerwgl) January 12, 2024
भुवनेश्वर कुमार ने की बेहतरीन वापसी
अभी तक भुवनेश्वर कुमार ने बंगाल की ओर से उनकी पहली पारी में सौरव पॉल, संदीप कुमार घरामी, कप्तान मनोज तिवारी, अभिषेक पोरेल और अनुसटुप मजूमदार को वापस पवेलियन की राह दिखा दी है। श्रेयांश घोष 37* रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं जबकि करन लाल ने 8* रन बना लिए है।
खेल का दूसरा दिन दोनों ही टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। उत्तर प्रदेश ने रणजी ट्रॉफी के इस सीजन का अपना पहला मैच केरल के खिलाफ खेला था जो ड्रॉ में समाप्त हुआ था। बंगाल की बात की जाए तो टीम ने इस सीजन का अपना पहला मैच आंध्र के खिलाफ खेला था और यह भी ड्रॉ में समाप्त रहा था।