Sanju Samson (Image Credit- Instagram)
टीम इंडिया अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी, जहां इस वनडे सीरीज के लिए Sanju Samson की टीम इंडिया में वापसी हुई। ऐसे में एक बार फिर से इस खिलाड़ी के फैन्स काफी ज्यादा उत्साहित हैं, तो दूसरी ओर खुद संजू भी अपने वापसी पर शानदार प्रदर्शन के इरादे से अफ्रीका पहुंचे हैं। लेकिन उनको मौका मिलेगा या नहीं, ऐसे केएल राहुल पर निर्भर करता है।
सीनियर खिलाड़ी पहुंच रहे हैं अब साउथ अफ्रीका
दूसरी ओर अब टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे और टेस्ट सीरीज होगी, जिसके लिए टीम इंडिया सीनियर खिलाड़ी साउथ अफ्रीका पहुंच रहे हैं। 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच 17 तारीख को खेला जाएगा, दूसरा मैच 19 को होगा और तीसरा मैच 21 तारीख के दिन खेला जाएगा। जिसके बाद पहला टेस्ट मैच 26 से 30 तारीख को खेला जाएगा, वहीं दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच 3 से 7 जनवरी तक चलेगा। उसके बाद अफगान टीम भारत का दौरा करेगी, जहां इस दौरे पर टीम इंडिया के साथ अफगानिस्तान की टी20 सीरीज होगी।
Sanju Samson के लिए काफी अहम होगी ये सीरीज
*अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज का हिस्सा हैं Sanju Samson
*वहीं इस सीरीज के लिए अफ्रीका पहुंच गया है ये विकेटकीपर-बल्लेबाज।
*इंस्टा स्टोरी पर संजू ने फैन्स के साथ 2 तस्वीरें की हैं पोस्ट।
*एक इंस्टा स्टोरी की तस्वीर में था खाना, तो दूसरी में संजू थे GYM में।
ये 2 इंस्टा स्टोरी शेयर की है Sanju Samson ने फैन्स के साथ
Sanju Samson (Image Credit- Instagram)
कुछ समय पहले ये खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट खेल रहा था
View this post on Instagram
A post shared by Sanju V Samson (@imsanjusamson)
दोनों सीरीज के लिए टीम इंडिया (Vs साउथ अफ्रीका)
वनडे सीरीज
रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल , मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और दीपक चाहर।
टेस्ट सीरीज
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रुतुराज गायकवाड़, इशान किशन, लोकेश राहुल, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा।