BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

सस्ते में आउट होने के बाद टेंशन फ्री नजर आए Virat Kohli और गिल, दोनों ने पकड़ लिया था एक कोना

सस्ते में आउट होने के बाद टेंशन फ्री नजर आए Virat Kohli और गिल, दोनों ने पकड़ लिया था एक कोना

सस्ते में आउट होने के बाद टेंशन फ्री नजर आए Virat Kohli और गिल, दोनों ने पकड़ लिया था एक कोना

Virat Kohli And Shubman Gill (Photo Source: X)

टेस्ट क्रिकेट में फैन्स Virat Kohli की धाकड़ पारी देखने को बेताब थे, लेकिन 22 गज पर कोहली सुपर फ्लॉप साबित रहे। विराट के साथ-साथ पहली पारी में शुभमन गिल भी अपना बल्ला नहीं चला पाए और उन्होंने तो खुद के प्रदर्शन से काफी ज्यादा ही फैन्स को निराश किया। लेकिन उसके बाद भी इन दोनों खिलाड़ियों के चेहरे पर टेंशन नहीं आई है, ऐसे में दोनों की एक तस्वीर वायरल हो रही है।

लंबे समय बाद टेस्ट क्रिकेट खेल रहे थे Virat Kohli

जी हां, Virat Kohli लंबे समय बाद रेड बॉल क्रिकेट खेल रहे थे, इंग्लैंड के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज कोहली ने खेली नहीं थी। ऐसे में इस खिलाड़ी ने बांग्लादेश के खिलाफ जारी टेस्ट मैच से पहले, अपना आखिरी टेस्ट मैच इस साल जनवरी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था। उस मैच में भी विराट का प्रदर्शन ज्यादा खास नहीं रहा था, दूसरी ओर विराट सहित रोहित और बुमराह ने Duleep Trophy के मुकाबले नहीं खेले थे।

फ्लॉप होने के बाद भी खुश हैं Virat Kohli और गिल

*बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी में सुपर फ्लॉप रहे विराट और शुभमन गिल।
*विराट ने बनाए 6 रन और गिल शन्यू पर हुए आउट, दोनों की तस्वीर हुई वायरल ।
*तस्वीर में दोनों खिलाड़ी नजर आए टेंशन फ्री, एक कोने में बैठे हंस रहे थे विराट-गिल।
*दूसरी ओर गिल को सोशल मीडिया पर हद से ज्यादा Troll किया जा रहा है अब।

Virat Kohli और शुभमन की ये तस्वीर आई है सामने

बांग्लादेश के खिलाफ कुछ इस तरह आउट हुए थे विराट कोहली

View this post on Instagram

A post shared by CricTracker Hindi (@crictrackerhindi)

अच्छी पारी खेल रहे पंत भी लौटे पवेलियन

दूसरी ओर ऋषभ पंत भी काफी ज्यादा लंबे समय बाद टेस्ट क्रिकेट खेलने 22 गज पर उतरे थे, इस दौरान पंत ने कई सारे शानदार शॉट लगाए और तेजी से बल्लेबाजी की। वहीं पंत काफी अच्छी लय में नजर आ रहे थे, लेकिन अचानक ये खिलाड़ी 39 रनों के स्कोर पर आउट हो गए। इस दौरान पंत ने 52 गेंदों का सामना किया, साथ ही 6 चौके भी अपनी पारी में लगाए।

Exit mobile version