Rahul Dravid, Shubman Gill And Sir Garfield Sobers (Photo Source: Twitter)
भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे पर है। जहां पांच टी-20, दो टेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। वहीं टीम इंडिया के खिलाड़ी सीरीज के लिए तैयारियों में लगी हुई है। इस दौरान टीम इंडिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल, BCCI ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें टीम इंडिया के खिलाड़ी वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी गैरी सोबर्स (Garfield Sobers) से मिलते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि विराट कोहली (Virat Kohli) गैरी सोबर्स से बात करते नजर आ रहे हैं और इस दौरान वह उनसे मिलकर काफी खुश दिख रहे हैं।
राहुल द्रविड़ ने शुभमन गिल का परिचय शानदार अंदाज में कराया
वहीं, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी गैरी सोबर्स से मिलते नजर आए । इसके साथ ही इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जब शुभमन गिल (Shubman Gill) गैरी सोबर्स से मिलने पहुंचते हैं तो टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने उनका परिचय शानदार अंदाज में कराया।
राहुल द्रविड़, गैरी सोबर्स से शुभमन गिल को इंट्रोड्यूस कराते हुए कहते नजर आ रहे हैं कि, शुभमन गिल, हमारे सबसे युवा रोमांचक बल्लेबाजों में से एक हैं। बता दें कि आईपीएल 2023 का सीजन शुभमन गिल के लिए काफी अच्छा रहा है। उन्होंने इस सीजन में 17 मैचों में 890 रन बनाए और ऑरेंज कैप भी जीती। इसके अलावा साल 2023 में नौ ODI मैचों में गिल ने 78 की औसत से 624 रन बनाए हैं। उन्होंने इस साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ 208 रनों की तूफानी पारी भी खेली थी। यह इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका पहला दोहरा शतक है।
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में मिली हार के बाद पहली बार टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेगी। ऐसे में भारतीय टीम इस टेस्ट सीरीज को हर हाल में जीतना चाहेगी। बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई से खेला जाएगा।
यहां पढ़ें : टीम इंडिया में चयन ना होने का रोना रोने वाले सरफराज खान की, दिलीप ट्रॉफी में निकली हवा