SuryaKumar Yadav (Image Credit- Instagram)
हाल ही में टीम इंडिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज अपने नाम की है, लेकिन इस सीरीज का सूर्यकुमार यादव हिस्सा नहीं थे। जहां चोट के कारण इन दिनों SKY क्रिकेट से दूर चल रहे हैं, लेकिन उसके बाद भी उनकी नजरे इस खेल पर लगातार बनी हुई है। जिसका नजारा SKY की वाइफ ने अपनी इंस्टा स्टोरी के जरिए दिखाया है।
रोहित और रिंकू छा गए कल
जी हां, आखिरी टी20 मैच में टीम इंडिया ने डबल सुपर ओवर के बाद अफगानिस्तान को मात दी थी, लेकिन उससे पहले जब टीम इंडिया सबसे पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी तो कप्तान रोहित शर्मा और रिंकू का जलवा देखने को मिला था। जहां रोहित ने शतक लगाया था, तो रिंकू ने अर्धशतक अपने नाम किया था और भारतीय टीम का स्कोर 22-4 से सीधा 212-4 पहुंचा दिया था।
सूर्यकुमार यादव ऑपरेशन के तुरंत बाद देखने लगे रोहित की पारी
*जर्मनी में सूर्यकुमार यादव ने करवाई है स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी।
*ऑपरेशन के 20 मिनट बाद SKY देखने लगे रोहित की दमदार पारी।
*बल्लेबाज की वाइफ ने इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो किया है शेयर।
*वीडियो में SKY टीम इंडिया और अफगानिस्तान का मैच देख रहे हैं।
SKY की वाइफ की इंस्टा स्टोरी वीडियो से ली गई तस्वीर
SuryaKumar Yadav (Image Credit- Instagram)
सूर्यकुमार यादव ने सर्जरी को लेकर शेयर किया पोस्ट
कुछ समय पहले SKY अपनी फिटनेस को लेकर NCA में काम कर रहे थे, जिसके बाद वो जर्मनी चले गए और वहां उन्होंने स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी करवाई है। जिसे लेकर SKY ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें वो अस्पताल के बैड पर लेटे हुए नजर आ रहे थे और कैप्शन में सर्जरी होने की जानकारी दी थी। वहीं अब SKY रणजी ट्रॉफी का एक भी मैच नहीं खेल पाएंगे, साथ ही खबर ये भी है कि वो IPL के शुरूआती कुछ मैच मिस कर सकते हैं। रिपोर्ट्स की माने तो इस साल का IPL मार्च महीने के आखिर में शुरू होगा और 20 मई तक खत्म हो सकता है।
बल्लेबाज का पोस्ट आप भी देख लो
A post shared by Surya Kumar Yadav (SKY) (@surya_14kumar)