BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

“सरफराज खान ही वो प्लेयर थे, जिन्होंने यह प्रेडिक्ट किया था कि, अभी ये आगे बढ़ेगा”- पोप की स्टंपिंग को लेकर बोले रोहित

सरफराज खान ही वो प्लेयर थे जिन्होंने यह प्रेडिक्ट किया था कि अभी ये आगे बढ़ेगा- पोप की स्टंपिंग को लेकर बोले रोहित

सरफराज खान ही वो प्लेयर थे जिन्होंने यह प्रेडिक्ट किया था कि अभी ये आगे बढ़ेगा- पोप की स्टंपिंग को लेकर बोले रोहित

Rohit Sharma (Photo Source: X/Twitter)

हाल ही में समाप्त हुए इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4-1 से श्रृंखला अपने नाम की। इस सीरीज में टीम इंडिया के युवा प्लेयर जैसे ध्रुव जुरेल, सरफराज खान ने शानदार प्रदर्शन किया। उन दोनों प्लेयर्स ने अपनी प्रदर्शन से सभी  प्रभावित किया। हाल ही में सरफराज खान का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

दरअसल यह वीडियो इंडिया टुडे की कॉन्क्लेव का था, जहां ध्रुव जुरेल और सरफराज खान एक साथ हिस्सा लिया जिसमें दोनों के बीच बहुत ही मजेदार बाते हुई। इस कार्यक्रम के दौरान ध्रुव जुरेल के द्वारा ओली पोप को किए गए स्टंपिंग पर भी चर्चा हुई। ध्रुव जुरेल का यह स्टंपिंग वाला वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। यह वीडियो सीरीज के पांचवें टेस्ट मैच का था जो कि धर्मशाला में खेला गया था।

जुरेल ने कुलदीप यादव की गेंद पर ओली पोप को स्टंपिंग किया था। ओली पोप के विकेट से ठीक पहले स्टंप में माइक में ‘ये आगे बढ़ेगा…’ रिकॉर्ड हो गया। कार्यक्रम के दौरान एंकर ने ध्रुव जुरेल से पूछा कि उनको कैसे पता चला कि ओली पोप आगे निकलकर खेलने वाले हैं। इस पर ध्रुव कुछ बोलते इससे पहले सरफराज ने कहा कि आगे निकल खेलेगा… यह ध्रुव ने नहीं, मैंने बोला था।

ओली पोप की स्टंपिंग को लेकर अब रोहित शर्मा ने किया बड़ा खुलासा

अब उस स्टंपिंग पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी राय दी है। उन्होंने कहा कि, शॉर्ट लेग पर फील्डिंग कर रहे सरफराज खान ही वो प्लेयर थे, जिन्होंने यह प्रेडिक्ट किया था कि, अभी ये आगे बढ़ेगा, जुरेल तैयार रहना स्टंप के लिए। अगली ही गेंद पर वो आगे बढ़ा और स्टंप आउट हो गया। शानदार!

रोहित ने आगे कहा कि, ये लड़के लोग के साथ मेरे को बड़ा मजा आया खेलकर, मेरे को बहुत मजा आया। मैं उम्मीद करता हूं कि हम लोग आगे भी और ऐसे ही क्रिकेट खेलते रहें। आपको बता दें कि टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद सभी प्लेयर्स इस वक्त आईपीएल की तैयारी कर रहे हैं। IPL 2024 का पहला मैच 22 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में खेला जाएगा।

Exit mobile version