BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

सरफराज खान के इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापट्टनम टेस्ट में भारतीय टीम में चयन को लेकर क्रिस गेल ने किया React

सरफराज खान के इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापट्टनम टेस्ट में भारतीय टीम में चयन को लेकर क्रिस गेल ने किया React

Chris Gayle and Sarfaraz Khan (Pic Source-Instagram)

युवा बल्लेबाज सरफराज खान को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। इस समय भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है जिसका पहला मैच इंग्लिश टीम ने 28 रनों से अपने नाम किया था। 5 मैच की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड 1-0 से आगे है।

सरफराज खान की बात की जाए तो उनका प्रदर्शन भारतीय घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा रहा है और यही वजह है कि युवा खिलाड़ी को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम में शामिल किया गया है। तमाम लोग इस बात से काफी खुश हैं कि सरफराज खान को यह बड़ा मौका मिला है। सरफराज खान के अलावा वाशिंगटन सुंदर और सौरभ कुमार को भी भारतीय टीम में शामिल किया गया है।

बता दें, चोटिल होने की वजह से केएल राहुल और रवींद्र जडेजा विशाखापट्टनम टेस्ट से बाहर हो गए हैं और इसी वजह से इन तीन खिलाड़ियों को भारतीय टीम में जगह मिली है। वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान क्रिस गेल सरफराज खान के भारतीय टेस्ट टीम में चयन से काफी खुश है। गेल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर सरफराज खान के साथ अपनी तस्वीर को साझा किया।

क्रिस गेल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी और सरफराज खान की तस्वीर को स्टोरी पर साझा किया और उसमें लिखा कि ‘Go Get Em।’

यह रही की इंस्टाग्राम स्टोरी:

Instagram Story

सरफराज खान और क्रिस गेल साथ में इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेल चुके हैं। सरफराज खान की बात की जाए तो फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका औसत 69.85 का रहा है और हाल ही में युवा खिलाड़ी ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ खेले गए दूसरे Unofficial टेस्ट में इंडिया A के लिए 161 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी।

क्रिस गेल के अलावा इरफान पठान और हरभजन सिंह ने भी सरफराज खान के चयन पर अपना-अपना पक्ष रखा था। तमाम लोग यही चाहते थे कि सरफराज खान को उनके फॉर्म को देखते हुए भारतीय टीम में शामिल जरूर किया जाना चाहिए और अब युवा खिलाड़ी को मौका मिल चुका है।

Exit mobile version